मौसम के मिजाज बदलते ही बढ़ने लगे सर्दी, खांसी, वाईरल के मरीज....बिमारी ने दी घर-घर दस्तक

Like 2 Views 15
Hemant Gupta (Neemuch) 06-03-2024 Health

कुकडेश्वर @ मार्च महीने के लगते ही मौसमी बिमारियां फैलने लगी वहीं घर घर दस्तक दी बिमारी ने हर घर में सर्दी खांसी व वायरस के मरीज देखने को मिल रहे हैं। मार्च के लगते ही मौसम परिवर्तन होने के साथ ही हवा आंधी तूफान और बारिश होने से मौसम बिगड़ा और आमजन के इस मौसम में स्वास्थ्य असर डाला सुबह शाम सर्द हवा के साथ सर्दी गिरना एवं दोपहर में तेज धूप से आमजन के हालात हुए खराब सर्दी खांसी व गले की खराश के साथ ही हाथ पैर दुखना और वायरल बुखार आम बात हो गई इस मौसम में स्वास्थ्य विभाग व शासन प्रशासन को शासकीय अस्पताल पर ध्यान देकर  सुविधा के साथ कुकड़ेश्वर के अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर को उपलब्ध रहने की व्यवस्था करना चाहिए इसी प्रकार नगर परिषद को भी नगर में कीटनाशक दवा का स्प्रे करवा कर बढ़ते बीमारी में रोकने हेतु प्रयासरण रहना चाहिए आमजन को तत्काल इलाज कैसे मुहैया हो ऐसा प्रयास करना चाहिए।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया