शमशान घाट में जलती चिता के सामने रात के अंधेरे में तांत्रिक क्रिया... मंजर देख परिजनों के उड़े होश

Like 8 Views 1577
Public Reporter (Mandsaur) 09-03-2024 Exclusive

गुना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ रात्रि के दौरान गोपालपुरा श्मशान में तीन तंत्रिक मिलकर युवक के शव के सामने चटाई बिचाकर तंत्र क्रियाएं कर रहे थे। मौके पर सिंदूर, चाकू, बाल, तमाम सामग्री से यहां तंत्र क्रिया की जा रही थी। चिता को आग देने के बाद तमाम परिजन और जो नजदीकी थे वह वापस घर जा चुके थे। मृतक की शांति के लिए उसके शौक का सामान रखने जब मृतक का भाई और मृतक का दोस्त शमशान पहुंचा तो देखकर उनके होश विदा हो गए। जलती चिता के सामने तीन युवक बैठकर तांत्रिक क्रियाएं कर रहे थे। जब दोनों ने उनसे पूछताछ की तो तीनों में से एक तांत्रिक भाग खड़ा हुआ। जबकि दो को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। गुना की कैंट पुलिस को सूचना दी। कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आखिर यह लोग कौन हैं? कहां से आए हैं? और शमशान में इतनी रात्रि को क्या कर रहे थे? क्या वास्तव में यह लोग तांत्रिक हैं? इस तरह के कई सवाल हैं जो पुलिस की जांच का विषय बन चुके हैं। फिलहाल फरियादी की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद गुना में हड़कंप का माहौल है। कहा जा रहा है कि जीते जी तो बड़े हादसे घटित होते हैं लेकिन यहां तो मरने के बाद डेड बॉडी तक सुरक्षित नहीं है। कुल मिलाकर सुरक्षा के इंतजाम श्मशान में बढ़ाने की बात अब गुना में की जा रही है। यहां पर पहरेदार, सीसीटीवी, कैमरा और लाइट की व्यवस्था होना जरूरी है।
आपको बता दें कि गोपालपुर निवासी 29 साल के युवक अश्विनी केवट बीते रोज केदारनाथ गया था। वहां उसने दर्शन किया भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने लगा। इसी दौरान उसे सीने में तेज दर्द उठा और वह अचेत होकर गिर गया। गुना अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने बीती रात्रि उसका अंतिम संस्कार गोपालपुरा श्मशान में किया। इसके बाद रात्रि 9:00 बजे मृतक युवक अश्विनी का भाई निखिल केवट और उसका दोस्त आकाश रघुवंशी अंतिम संस्कार के बाद शौक का सामान रखने पहुँचे तो वहां चल रही तांत्रिक क्रियो को देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस ने फिलहाल धारा 297 34 ipc के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गुना की कैंट पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट : कमलेश शर्मा

प्रादेशिक