अंबाजी धाम निपानिया अफजलपुर में निकली कलश यात्रा

Like 1 Views 244
Public Reporter (Mandsaur) 09-04-2024 Regional

नागदेव मंदिर पर विधि विधान से कलश पूजन कर कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य चौराहे से होती हुई कथा स्थल अंबाजी धाम तुम्बड नदी के उद्गम स्थल पर पहुंची
   
 

निपानिया अफजलपुर में श्रीमद् देवी भागवत कथा 9 अप्रैल 2024 को दोपहर 1:00 बजे से  शाम 4:00 बजे तक होगी जिसका समापन 15 अप्रैल 2024 को होगा। कथावाचन पूज्य गुरुदेव सरकार अंबाजी धाम निपानिया अफजलपुर के मुखारविंद किया जाएगा।
    आपको बता दे की 8 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर नाचते गाते कथा स्थल पर पहुंची,कलश यात्रा प्रारंभ होने के समय एक भक्त द्वारा  अंबाजी धाम पर 25 फिट लंबी त्रिशूल भेंट की। 9अप्रैल से कथा शुरू होगी जिसमें 12 अप्रैल को 101 कन्या पूजन किया जाएगा 13 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे से 11हज़ार   दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं तुम्बड मैय्या की महा आरती के पश्चात रात्रि 9 बजे भव्य भजन संध्या आयोजित होगी,14 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा जिसमें पूज्य गुरुदेव सरकार द्वारा भक्तों का पर्चा बनाया जाएगा एवं 15 अप्रैल को कथा समापन पश्चात महाप्रसादी एवम भव्य भंडारा आयोजित किया जाएगा।


पिपल्या जोधा से सुरेश डाँगी की रिपोर्ट