मंच का बोरखेड़ी कलां में देव स्थानों व चौक पर मिट्टी के सकोरे (जल पात्र) लगाने का अभियान सम्पन्न....

Like 2 Views 274
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 27-04-2024 Regional

जावी/नीमच - ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला-नीमच एवं एक्टिव माइंड कोचिंग क्लासेस बोरखेड़ी कलां के सामूहिक तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बोरखेड़ी कलां के कार्यकर्ताओं के सहयोग से भीषण गर्मी में मूक पक्षियों की प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से पेयजल हेतु सार्वजनिक चौक, देव स्थानों और मंदिरों पर सकोरा पात्र (मिट्टी के जलपात्र) लगाने का अभियान बोरखेड़ी कलां में 27 अप्रैल, शनिवार को प्रातः 07:00 बजे श्री देवनारायण मन्दिर बोरखेड़ी कलां से प्रारंभ हुआ। सकोरा लगाओ अभियान में बोरखेड़ी कलां के श्री देवनारायण मन्दिर, सांवरिया जी मन्दिर, श्री हनुमानजी एवं माताजी मंदिर, सत्यवादी श्री तेजाजी महाराज मंदिर, जावी मार्ग चौक, पिपलिया चारण मार्ग चौक, हैडपम्प तिराहा, मुक्तिधाम परिसर में सकोरे लगाएं और पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई। अभियान में मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी, ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कलां उपसरपंच ठाकुर कुशालसिंह शक्तावत, नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी नेवड़ सहित गांव के वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर अर्जुनसिंह शक्तावत, वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम पाटीदार, वरिष्ठ समाजसेवी शिवकरण पाटीदार, शिक्षक भरत शर्मा, डॉ. देवकरण शर्मा सहित विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ता विजय प्रजापत, विकास धनगर, बलवंत चौधरी, देवेंद्र कुमार प्रजापत, लखन धनगर, कन्हैयालाल पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, अर्पित चौधरी सहित अन्य कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। सकोरा लगाओ अभियान का सफल संचालन दिलीप पाटीदार जावी ने किया और आभार तहसील संयोजक धीरज बैरागी ने माना।