नीमच पुलिस ने सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Like 0 Views 87
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 27-06-2024 Regional

एसपी श्री अंकित जायसवाल द्वारा दी गई सीसीटीएनएस टीम को दी बधाई

नीमच : नीमच पुलिस ने माह मई की सीसीटीएनएस रैंकिंग में म०प्र० में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस रैंकिंग को उच्च स्थान पर बनाये रखने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक महोदय / नोडल सीसीटीएनएस नीमच द्वारा विशेष रुचि लेकर समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये तथा पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल भापुसे द्वारा भी जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस पर क्वालिटी के साथ अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, जिसमें फरियादी की शिकायत दर्ज करने से लेकर आरोपी की गिरफ्‌तारी व चालान न्यायालय में पेश करने तक की समस्त कार्यवाही को समय सीमा के अन्दर सीसीटीएनएस सिस्टम में ऑनलाइन इन्द्राज कराया गया। इस हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया को सीसीटीएनएस का नोडल अधिकारी बनाकर निरंतर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में कार्यरत म. प्रआर. 255 दीपाली चौबे एवं प्रआर. (कम्प्यूटर) मनीष राठौर एवं समस्त थानो के सीसीटीएनएस ऑपरेटर द्वारा माह मई 2024 की सीसीटीएनएस रैंकिंग में म०प्र० में द्वितिय स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा जिले की सीसीटीएनएस टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई देते हुए उन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। नीमच जिले की रैकिंग को उच्च स्तर पर बनाये रखने की मुख्य वजह हर माह थानो मे हुई कार्यवाही को क्वालिटी के साथ सीसीटीएनएस में अलग-अलग तरीकों से समय सीमा के अन्दर दर्ज कर उसका निकाल करना है। वर्ष में 700 अपराध से कम जिलों का सीसीटीएनएस रैंकिग में द्वितीय आना बड़ी बात होती है। नीमच जिले के थानों में सीसीटीएनएस मे कार्यरत ऑपरेटर की मॉनीटरिंग एवं सतत् पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में कार्यरत प्रआर. 255 दीपाली चौबे एवं प्रआर. (कम्प्यूटर) मनीष राठौर द्वारा की जा रही है, साथ ही गुणवत्ता में सुधार एवं विभिन्न पोर्टल का चलाने हेतु उन्हे प्रशिक्षित भी कराया जा रहा है। माह मई की रैंकिंग में म.प्र. में नीमच जिला द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

सीसीटीएनएस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य कर मध्य प्रदेश मे नीमच को द्वितीय स्थान प्राप्त कराने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय / नोडल सीसीटीएनएस नीमच. म.प्रआर. 255 दीपाली चौबे एवं प्रआर. (कम्प्यूटर) मनीष राठौर एवं जिले के थानों में पदस्थ सीसीटीएनएस ऑपरेटर की विशेष भूमिका रही।

इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीमच पुलिस से जुड़ें, हमें फॉलो करें:- @SPNEEMUCH/-neemuchpolice1/@spneemuch