135 बीघा गौशाला और चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया

Like 1 Views 111
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 29-06-2024 Regional

मंदसौर : उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के क्षेत्र में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन और एसडीएम मल्हारगढ़ श्री राहुल चौहान के मार्गदर्शन में तहसीलदार मल्हारगढ़ ब्रजेश मालवीय द्वारा ग्राम टकरावद की गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल को दल प्रभारी बनाकर राजस्व अमले का गठन किया। जिसके द्वारा आज दिनांक 29 जून 2024 को ग्राम टकरावद तहसील मल्हारगढ़ स्थित 135 बीघा गौशाला और चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर चारो और खाई लगवाई गई। उपरोक्तानुसार अतिक्रमण मुक्त की गई शासकीय गौचर की भूमि की कीमत लगभग  7 करोड़ 28 लाख रुपए है। उपरोक्त गठित दल में राजस्व निरीक्षक राजेश खरे, पटवारी केदार गौर, मनोहर कुमावत, मूलचंद पाटीदार , विमल परिहार, गणेशराम चौहान, रामप्रसाद इरवार, विजय कमलवा, राजेंद्र शर्मा, दिपक दास, आशीष सिंह आदि समस्त पुलिस एवं राजस्व अमले व कोटवारो का उल्लेखनीय योगदान रहा।


रिपोर्ट : विनोद धाकड़