निःशुल्क रक्त समूह जांच शिविर

Like 0 Views 43
Vinod Sawla (Neemuch) 27-06-2024 Health

हरवार। दिनांक 28 जून शुक्रवार को माननीय जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है शिविर में 9 वर्ष से 65 वर्ष तक के समस्त महिला पुरुष  बच्चे सभी का अपना ब्लड ग्रुप (रक्त समूह) की जांच की जाएगी।आप से निवेदन है कि 20 मिनट का समय निकालकर अपने रक्त समूह की जांच अवश्य करवाए और साथ में अपना आधार कार्ङ अवश्य लेकर आए!उप स्वास्थ्य केंद्र हरवार में 
 सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन होगा।
विनोद सांवला हरवार