आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत सीतामऊ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही विगत 02 वर्ष से अपहृत बालिका को किया दस्तयाब

Like 0 Views 99
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 27-06-2024 Regional

मंदसौर : पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशीत किया गया था । जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय द्वारा व गठित टीम द्वारा दिनांक 27.06.24 को अपहृता उम्र 16 साल 04 मांह को  आरोपी विजय पिता सुन्दरलाल बागरी निवासी लदुना के कब्जे से दस्तयाब  कर सफलता प्राप्त की। 

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 13.10.2022 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 साल 04 माह के अपने घर से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 601/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे गठित टीम द्वारा अपहरता को आरोपी विजय पिता सुन्दरलाल बागरी निवासी लदुना के कब्जे से दस्तयाब  कर सफलता प्राप्त की ।

सराहनीय कार्य  - उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय . उनि जितेन्द्रसिंह चोहान, प्र.आऱ. 375 रमेशचन्द्र खारोल,महिला आऱक्षक 712 ग्रीष्मा का विशेष योगदान रहा ।

रिपोर्ट : अंबालाल मकवाना