जिले के सभी नागरिक अपने ब्‍लड ग्रुप की जांच करवाकर, ब्‍लड ग्रुप कार्ड अवश्‍य प्राप्‍त करें- कलेक्‍टर श्री जैन

Like 1 Views 36
Hemant Gupta (Neemuch) 27-06-2024 Regional

नीमच : कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से आज 28 जून 2024 शुक्रवार को नगरीय क्षेत्रों में विभिन्‍न स्‍थानों और सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे ब्‍लड ग्रुप जांच शिविरों में उपस्थि‍त होकर अपने ब्‍लड ग्रुप की नि:शुल्‍क जांच करवाने और ब्‍लड ग्रुप कार्ड प्राप्‍त करने की अपील की है। कलेक्‍टर ने सभी से ब्‍लड ग्रुप जांच अवश्‍य करवाने का अनुरोध करते हुए कहा, कि ब्‍लड ग्रुप कार्ड रक्‍तदान करने और आपात कालीन स्थिति में सभी के लिए काफी उपयोगी रहेगा। अत:जिले के सभी नागरिक अपना ब्‍लड ग्रुप जांच करवाकर, ब्‍लड ग्रुप कार्ड अवश्‍य प्राप्‍त करें।