![]() ![]() |
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया।
सुसनेर: एक्सीलेंस स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को वीर छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म छावा दिखाई गई। रविवार को विद्यार्थियों का एक दल जीरापुर के थिएटर में इस फिल्म को देखने पहुँचा जहाँ 170 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। फिल्म के दौरान विद्यार्थियों ने छत्रपति संभाजी महाराज के राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए किए गए बलिदान को गहराई से महसूस किया। कई छात्रों की आँखों में आँसू थे।बजब उन्होंने इतिहास के उस अमानवीय अत्याचार को देखा जिसे वीर संभाजी महाराज ने सहन किया। फिल्म के अंत में सभी छात्रों ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारों से थिएटर को गुंजायमान कर दिया। छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह फिल्म हमें अपने गौरवशाली इतिहास को समझने का अवसर देती है। इतिहास के वे पहलू, जिन्हें हमसे छिपाया गया या जो पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हैं। वे हमें इस फिल्म के माध्यम से जानने को मिले। यह युवाओं में राष्ट्रभक्ति और स्वराज्य की भावना को मजबूत करेगी। इस अवसर पर स्कूल संचालक अभिजीत बजाज, प्रिंसिपल सोनम बजाज, शिक्षिका अर्चना जोशी सहित विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को अपने इतिहास से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उक्त जानकारी अंकित कुशवाह ने दी। |