मंदसौर। शासन के आदेशानुसार आज शा. ए. मा. विद्यालय रतनपिपल्या में जनप्रतिनिधी गण वरिष्ठ अधिकारी गण एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में गरिमापूर्ण सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम अतिथि राजेन्द्रसिह राणा एवं शांतिलाल गोवरी जनपद सदस्य प्रतिनिधी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी कैलाश मालवीय ए. पी.सी- श्यामलाल धनगर, सी ए.सी कालूलाल पाटीदार समन्वयक पंडित माननीय दशरथ भाईजी एवं सभी अतिथि ने सरस्वती पूजन कर नव प्रवेशी बच्चों को माला पहनाकर स्वागत कर प्रवेश दिया गया। साथ ही गांव के दानदाताओं द्वारा विद्यालय के बच्चों को ठण्डा, गरम पानी शुद्ध मिले इस हेतु स्व.ठा. देवीसिंह जी चौहान की पूण्य स्मृति में वाटर कूलर लगभग 60 हजार रूपये का लक्षम्णनसिंह चन्द्रावत, भगवानसिहं चौहान, गोविन्द राम मालवीय, सुरेश मालवीय के द्वारा भेट किया गया। सभी दानदाताओं का अतिथिगणों द्वारा स्वागत किया। एवं विद्यालय शिक्षक साथी भारतराम धनगर द्वारा अथक प्रयास कर 2 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के चयन करवाया गया। अतिविद्धा एव बच्चों के पालक द्वारा भारतराम धनगर का साफा भेंट कर समान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक राजेन्द्र सिंह झाला, कानसिंह चौहान, जुल्फकार खान, पकज कुमार गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन- रामनारायण पंवार ने किया तथा अन्त में प्रधानाध्यापक मदनलाल मालवीय ने धन्यवाद आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।
देश : प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 के तहत मल्हारगढ़ तहसील के रतनपिपल्या में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया..!
मंदसौर। शासन के आदेशानुसार आज शा. ए. मा. विद्यालय रतनपिपल्या में जनप्रतिनिधी गण वरिष्ठ अधिकारी गण एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में गरिमापूर्ण सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम अतिथि राजेन्द्रसिह राणा एवं शांतिलाल गोवरी जनपद सदस्य प्रतिनिधी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी कैलाश मालवीय ए. पी.सी- श्यामलाल धनगर, सी ए.सी कालूलाल पाटीदार समन्वयक पंडित माननीय दशरथ भाईजी एवं सभी अतिथि ने सरस्वती पूजन कर नव प्रवेशी बच्चों को माला पहनाकर स्वागत कर प्रवेश दिया गया। साथ ही गांव के दानदाताओं द्वारा विद्यालय के बच्चों को ठण्डा, गरम पानी शुद्ध मिले इस हेतु स्व.ठा. देवीसिंह जी चौहान की पूण्य स्मृति में वाटर कूलर लगभग 60 हजार रूपये का लक्षम्णनसिंह चन्द्रावत, भगवानसिहं चौहान, गोविन्द राम मालवीय, सुरेश मालवीय के द्वारा भेट किया गया। सभी दानदाताओं का अतिथिगणों द्वारा स्वागत किया। एवं विद्यालय शिक्षक साथी भारतराम धनगर द्वारा अथक प्रयास कर 2 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के चयन करवाया गया। अतिविद्धा एव बच्चों के पालक द्वारा भारतराम धनगर का साफा भेंट कर समान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक राजेन्द्र सिंह झाला, कानसिंह चौहान, जुल्फकार खान, पकज कुमार गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन- रामनारायण पंवार ने किया तथा अन्त में प्रधानाध्यापक मदनलाल मालवीय ने धन्यवाद आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।