भीलवाड़ा । महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 199वीं जयंती फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में 11 अप्रेल, शुक्रवार प्रातः 09 बजे ‘‘प्रेरणा दिवस’’ के रूप में मनाई जायेगा।
फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि महात्मा फूले जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित देवरिया बालाजी के समीप फूले की मूर्ति पर माल्यार्पणकर ‘‘आज के दौर में क्यों प्रासंगिक है महात्मा फूले’’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिला मुख्यालय के अलावा भीलवाड़ा जिले के अनेक तहसील मुख्यालय पर जिसमें रायपुर, शाहपुरा, कोटड़ी, सहाड़ा, बनेड़ा व माण्डलगढ़ सहित अनेक गांवों में भी फूले को याद किया जायेगा तथा आने वाली पीढ़ी को फूले के विचारों को अपनाकर उनके पद्चिन्हों पर चलने का सकल्प दिलाया जायेगा।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल
राज्य : महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती 11 को, प्रेरणा दिवस के रूप में मनायेगा माली समाज
भीलवाड़ा । महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 199वीं जयंती फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में 11 अप्रेल, शुक्रवार प्रातः 09 बजे ‘‘प्रेरणा दिवस’’ के रूप में मनाई जायेगा।
फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि महात्मा फूले जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित देवरिया बालाजी के समीप फूले की मूर्ति पर माल्यार्पणकर ‘‘आज के दौर में क्यों प्रासंगिक है महात्मा फूले’’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिला मुख्यालय के अलावा भीलवाड़ा जिले के अनेक तहसील मुख्यालय पर जिसमें रायपुर, शाहपुरा, कोटड़ी, सहाड़ा, बनेड़ा व माण्डलगढ़ सहित अनेक गांवों में भी फूले को याद किया जायेगा तथा आने वाली पीढ़ी को फूले के विचारों को अपनाकर उनके पद्चिन्हों पर चलने का सकल्प दिलाया जायेगा।