नीमच : माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक भूरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 180 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मय वाहन ट्रक व पायलेटीगं कर रही ब्रेजा के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिह के निर्देशन में जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक भूरालाल भाबर के नेतृत्व में दिनांक 04.04.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर सउनि लक्ष्मण सिह चौहान द्वारा वाहन चैकिगं करते हुऐ पायलेटीगं कर रही ब्रेजा कार क्रमांक आरजे 04 सीए 6568 व ट्रक क्रमांक आरजे 06 जीबी 3385 के पिछे छिपाकर ले जाते 10 प्लास्टीक के कट्टो में 180 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मय वाहन के किमती 49 लाख रूपये को जप्त कर ब्रेजा चालक व उसका साथी मुकेश पिता मेम्बर बंजारा उम्र 27 साल निवासी लसेडिया थाना पडेल जिला भीलवाडा राजस्थान, सरदार पिता रोडू बंजारा उमग 32 साल निवासी भगवानपुरा थाना पारोली जिला भीलवाडा राजस्थान तथा ट्रक चालक शाहरूख पिता आजाद खान मेंवाती उम्र 35 साल निवासी मोरखेडा थाना दलोदा जिला मन्दसौर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरूध्द थाना जीरन पर अपराध पंजीबध्द कर जप्त गांजा के संबंध में पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही कि जावेगी।
नाम आरोपीः
01. मुकेश पिता मेम्बर बंजारा उम्र 27 साल निवासी लसेडिया थाना पडेल जिला भीलवाडा राजस्थान
02. सरदार पिता रोडू बंजारा उमग 32 साल निवासी भगवानपुरा थाना पारोली जिला भीलवाडा राजस्थान
03 शाहरूख पिता आजाद खान मेंवाती उम्र 35 साल निवासी मोरखेडा थाना दलोदा जिला मन्दसौर म.प्र.
(1) 180 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 36 लाख (2) ब्रेजा कार क्रमांक आरजे 04 सीए 6568 (3) ट्रक क्रमांक आरजे 06 जीबी 3385