शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पर्यावरण सेवकों को प्रोत्साहित कर हौसला अफजाई किया
भीलवाड़ा : धोरीमन्ना उपखण्ड के भूणिया में विद्या भारती विद्यालय द्वारा आयोजित भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में एक ऐसी टीम सेवा देती नजर आयी जो स्वार्थ के लिए निस्वार्थ सेवा के लिए जिसमें धरती मां को कचरा मुक्त करना, पॉलिथीन की जगह कपङे की थैली के लिए लोगों को प्रेरित करना,अन्नदेव के महत्व से अवगत कराते हुए भोजन का जूठा नहीं छोङना, प्लास्टिक कप-गिलास,लोटों व बोतलों की जगह तांबे के लोटों से जल पिलाकर जल संरक्षण कल संरक्षण का संदेश देती बहुआयामी पहल को लेकर भूणिया पहूंची।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालणी व इसकी सेङवा तहसील शाखा जो जिला प्रभारी किशनाराम बांगड़वा व तहसील प्रभारी रामप्रताप खिचड़ के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश देने के विद्या भारती विद्यालय भूणिया के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में पहूंचकर सर्वप्रथम समारोह को बैनरों-पोस्टरों से सुसज्जित कर पर्यावरणमय बनाया। फिर जल संरक्षण का संदेश देने के लिए पर्यावरण स्टॉल लगाकर लोगों को तांबे के लोटों से जल पिलाकर प्लास्टिक बोतलों पर पूर्णतया प्रतिबंध रखा साथ ही पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति नैतिक जिम्मेदारी से रूबरू कराया।समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पर्यावरण प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए पर्यावरण सेवकों की पीठ थपथपाई ओर कहा पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश व्यर्थ नहीं जायेगा प्रकृति बचाने के लिए सार्थक परिणाम देगा।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम बिश्नोई ने इस दौरान बताया कि यह टीम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भोजन बचाओ अभियान चलाकर सामाजिक समारोह में भोजन का जूठन न के बराबर होने देती है जिसके लाखों लोगों का भोजन व्यर्थ होने से बचता है और भूख से पीड़ित व्यक्तियों तक वो भोजन पहूंचता है। इस दौरान पर्यावरण सेवक जगदीश प्रसाद विश्नोई गडरा, किशनाराम बांगङवा,रामप्रताप खिचड़, नेत्रहीन दिव्यांग जगदीश मांजू सोनङी, वकील केसरीमल खिचङ, सुरेश कुमार प्रभुराम,खेमी देहङू,सुशिला चौधरी,जेठाराम पूनिया,लुम्भाराम चौधरी सहित कई पर्यावरण सेवकों ने तन-मन से सेवा देकर समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
शहर : पर्यावरण स्टॉल लगाकर मेहमानों को तांबे के लोटों से जल पिलाकर दिया जल संरक्षण कल संरक्षण का संदेश
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पर्यावरण सेवकों को प्रोत्साहित कर हौसला अफजाई किया
भीलवाड़ा : धोरीमन्ना उपखण्ड के भूणिया में विद्या भारती विद्यालय द्वारा आयोजित भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में एक ऐसी टीम सेवा देती नजर आयी जो स्वार्थ के लिए निस्वार्थ सेवा के लिए जिसमें धरती मां को कचरा मुक्त करना, पॉलिथीन की जगह कपङे की थैली के लिए लोगों को प्रेरित करना,अन्नदेव के महत्व से अवगत कराते हुए भोजन का जूठा नहीं छोङना, प्लास्टिक कप-गिलास,लोटों व बोतलों की जगह तांबे के लोटों से जल पिलाकर जल संरक्षण कल संरक्षण का संदेश देती बहुआयामी पहल को लेकर भूणिया पहूंची।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालणी व इसकी सेङवा तहसील शाखा जो जिला प्रभारी किशनाराम बांगड़वा व तहसील प्रभारी रामप्रताप खिचड़ के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश देने के विद्या भारती विद्यालय भूणिया के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में पहूंचकर सर्वप्रथम समारोह को बैनरों-पोस्टरों से सुसज्जित कर पर्यावरणमय बनाया। फिर जल संरक्षण का संदेश देने के लिए पर्यावरण स्टॉल लगाकर लोगों को तांबे के लोटों से जल पिलाकर प्लास्टिक बोतलों पर पूर्णतया प्रतिबंध रखा साथ ही पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति नैतिक जिम्मेदारी से रूबरू कराया।समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पर्यावरण प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए पर्यावरण सेवकों की पीठ थपथपाई ओर कहा पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश व्यर्थ नहीं जायेगा प्रकृति बचाने के लिए सार्थक परिणाम देगा।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम बिश्नोई ने इस दौरान बताया कि यह टीम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भोजन बचाओ अभियान चलाकर सामाजिक समारोह में भोजन का जूठन न के बराबर होने देती है जिसके लाखों लोगों का भोजन व्यर्थ होने से बचता है और भूख से पीड़ित व्यक्तियों तक वो भोजन पहूंचता है। इस दौरान पर्यावरण सेवक जगदीश प्रसाद विश्नोई गडरा, किशनाराम बांगङवा,रामप्रताप खिचड़, नेत्रहीन दिव्यांग जगदीश मांजू सोनङी, वकील केसरीमल खिचङ, सुरेश कुमार प्रभुराम,खेमी देहङू,सुशिला चौधरी,जेठाराम पूनिया,लुम्भाराम चौधरी सहित कई पर्यावरण सेवकों ने तन-मन से सेवा देकर समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।