नीमच : भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के छठवें दिन दिनांक 04 अप्रैल, शुक्रवार को सायं 5:30 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर "आश्रम" स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन एवं इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन द्वारा श्री झूलेलाल की छटी (नामकरण) उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
श्री झूलेलाल की छटी (नामकरण) उत्सव के अवसर पर अंजली आसवानी ने श्री झूलेलालजी का विशेष श्रृंगार किया। आकर्षक झांकी एवं झूले में श्री झूलेलालजी के बाल स्वरुप में बैठे स्वांगधारी नन्हे बच्चे समर्थ गिदवानी और जाह्नवी लालवानी आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री झूलेलालजी से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, जिस श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। अंत में आरती, पल्लव व अरदास पश्चात हाथ प्रसादी की गई। कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या लालवानी ने किया। छठी उत्सव में पूज्य सिंधी पंचायत का अध्यक्ष "मुखी" ईश्वर आहूजा (मेडिकल), महासचिव महेश वर्धानी, उपाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी, सह सचिव किशन अंदानी, नितिन उदासी व सभी पदाधिकारी , कार्यकारिणी सदस्य एवं पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जीतू तलरेजा व सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
नीमच : भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के छठवें दिन दिनांक 04 अप्रैल, शुक्रवार को सायं 5:30 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर "आश्रम" स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन एवं इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन द्वारा श्री झूलेलाल की छटी (नामकरण) उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
श्री झूलेलाल की छटी (नामकरण) उत्सव के अवसर पर अंजली आसवानी ने श्री झूलेलालजी का विशेष श्रृंगार किया। आकर्षक झांकी एवं झूले में श्री झूलेलालजी के बाल स्वरुप में बैठे स्वांगधारी नन्हे बच्चे समर्थ गिदवानी और जाह्नवी लालवानी आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री झूलेलालजी से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, जिस श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। अंत में आरती, पल्लव व अरदास पश्चात हाथ प्रसादी की गई। कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या लालवानी ने किया। छठी उत्सव में पूज्य सिंधी पंचायत का अध्यक्ष "मुखी" ईश्वर आहूजा (मेडिकल), महासचिव महेश वर्धानी, उपाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी, सह सचिव किशन अंदानी, नितिन उदासी व सभी पदाधिकारी , कार्यकारिणी सदस्य एवं पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जीतू तलरेजा व सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।