नीमच-मूलचन्द मार्ग बोहरा कब्रस्तान के पास रहने वाले मरहूम अब्दुल जब्बार बेकरी वालों के बड़े लड़के कुरेशी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उमर फारूख कुरेशी उर्फ भूरा भाई बेकरी वालों का 50 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से अचानक 5 मई सोमवार इंतकाल हो गया जिससे कुरैशी चौधरी परिवार में दुख की लहर छा गई। उमर भाई वाहिद,समहद के भाई थे। तथा आमिर सोहेल, सालेमन के पिताजी थे। उनके नमाजे जनाजा नसरुल्लाह खां मस्जिद में जौहर की नमाज के बाद अदा की गई और उन्हें महू रोड स्थित कब्रिस्तान में सुप्रदे खाक किया गया ।
नीमच-मूलचन्द मार्ग बोहरा कब्रस्तान के पास रहने वाले मरहूम अब्दुल जब्बार बेकरी वालों के बड़े लड़के कुरेशी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उमर फारूख कुरेशी उर्फ भूरा भाई बेकरी वालों का 50 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से अचानक 5 मई सोमवार इंतकाल हो गया जिससे कुरैशी चौधरी परिवार में दुख की लहर छा गई। उमर भाई वाहिद,समहद के भाई थे। तथा आमिर सोहेल, सालेमन के पिताजी थे। उनके नमाजे जनाजा नसरुल्लाह खां मस्जिद में जौहर की नमाज के बाद अदा की गई और उन्हें महू रोड स्थित कब्रिस्तान में सुप्रदे खाक किया गया ।