कल भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए तनाव को लेकर नेशनल मीडिया के अधिकांश न्यूज चैनलों ने जो खबरें परोसीं उनमें से अधिकांश फर्जी निकलीं... इस मामले में 'सबसे तेज' जो न्यूज चैनल था उस लिस्ट में अव्वल दर्जे पर 'आज तक' का नाम सामने आया है... टीआरपी बटोरने के चक्कर में पहले तो चैनल ने फर्जी खबरें परोसी और बाद में जिस तरह से 'माफी का ढोंग' किया गया उसे लेकर सोशल मीडिया ने न्यूज चैनलों को घेरा है... मजे की बात यह है कि उक्त चैनल पर फर्जी खबरें परोसी तो स्टार और सीनियर रिपोर्टर 'अंजना ओम कश्यप तथा श्वेता सिंह' ने, लेकिन माफी मांगना पड़ी इनकी जूनियर 'नेहा बाथम' को..! मीडिया पर पैनी नजर रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, न्यूज चैनलों द्वारा जो फर्जी खबरें चलाई गईं वे इतनी तेजी से वायरल हुईं कि खुद रक्षा मंत्रालय को प्रेस रिलीज कर यह बताना पड़ा कि 'अफवाहों से बचें..!' वहीं एक अपुष्ट खबर यह भी है कि इन चल रही फर्जी खबरों के बाद इंदौर सहित देश के कई सुधी पत्रकारों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इसकी खबर सीधे दिल्ली दरबार भेजी, जहां से उक्त न्यूज चैनलों को फटकार भी पड़ी..!
शहर : फर्जी खबरें वरिष्ठों ने परोसीं... माफी मांग रहे जूनियर....
कल भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए तनाव को लेकर नेशनल मीडिया के अधिकांश न्यूज चैनलों ने जो खबरें परोसीं उनमें से अधिकांश फर्जी निकलीं... इस मामले में 'सबसे तेज' जो न्यूज चैनल था उस लिस्ट में अव्वल दर्जे पर 'आज तक' का नाम सामने आया है... टीआरपी बटोरने के चक्कर में पहले तो चैनल ने फर्जी खबरें परोसी और बाद में जिस तरह से 'माफी का ढोंग' किया गया उसे लेकर सोशल मीडिया ने न्यूज चैनलों को घेरा है... मजे की बात यह है कि उक्त चैनल पर फर्जी खबरें परोसी तो स्टार और सीनियर रिपोर्टर 'अंजना ओम कश्यप तथा श्वेता सिंह' ने, लेकिन माफी मांगना पड़ी इनकी जूनियर 'नेहा बाथम' को..! मीडिया पर पैनी नजर रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, न्यूज चैनलों द्वारा जो फर्जी खबरें चलाई गईं वे इतनी तेजी से वायरल हुईं कि खुद रक्षा मंत्रालय को प्रेस रिलीज कर यह बताना पड़ा कि 'अफवाहों से बचें..!' वहीं एक अपुष्ट खबर यह भी है कि इन चल रही फर्जी खबरों के बाद इंदौर सहित देश के कई सुधी पत्रकारों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इसकी खबर सीधे दिल्ली दरबार भेजी, जहां से उक्त न्यूज चैनलों को फटकार भी पड़ी..!