नीमच । पूरे प्रदेश में नदी नालों तालाब एवं अन्य जल स्रोत को जल गंगा अभियान के तहत गहरीकरण साफ-सफाई आदि का कार्य चल रहा है मगर नीमच नगर पालिका इसके प्रति गंभीर नहीं है । अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है । शहर के चारों ओर रुका हुआ पानी भरा पड़ा है । संजीवनी तालाब पुरा जलकुंभी से पटा पड़ा है वर्षों से इसे हटाने की योजना बनी मगर वह कागजों तक ही सीमट कर रह गई । गहरीकरण की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती । जलकुंभी इतनी अधिक हो गई है कि पानी भी अब सड़ांध मारने लगा है संजीवनी तालाब के आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं मगर सुनने वाला कोई नहीं । पूर्व पार्षद डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा ने जिलाधीश का ध्यान इस और आकर्षित करते हुए अपील की है कि अब तो जिला कलेक्टर को इसमें दिलचस्पी लेकर सामाजिक संगठनों के साथ एक अभियान चलाकर जलकुंभी हटाओ पानी बचाओ अभियान को अंजाम दे सकते हैं । जल गंगा संवर्धन अभियान तभी सफल होगा वरना एक माह बाद यही स्थिति बनी रही तो फिर बारिश आ जाएगी तब कुछ नहीं कर पाएंगे ।समय रहते एवं मुख्यमंत्री के मिशन को आगे बढ़ाते हुए इस कार्य को अंजाम दिया जा सकता है । शहर की सामाजिक संस्थाओं एवं नगर पालिका इस अभियान में रुचि लेकर कार्य करने की मांग डाक्टर वर्मा ने की है । पूर्व में खारी कुएं के नाले में एक बच्चे की मौत हो गई थी उसकी गाद जलकुंभी आज तक साफ नहीं हुई है । ऐसे हादसे और ना हो जाए समय रहते इस कार्य को करना आवश्यक है । संजीवनी नाला शिव घाट नीमच सिटी आदि यहां नाल गहरे हैं वहां पानी रुका हुआ है जिनकी सफाई की जाना अत्यंत आवश्यक है ।
जिला कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जलकुंभी का खात्मा करें : डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा
नीमच । पूरे प्रदेश में नदी नालों तालाब एवं अन्य जल स्रोत को जल गंगा अभियान के तहत गहरीकरण साफ-सफाई आदि का कार्य चल रहा है मगर नीमच नगर पालिका इसके प्रति गंभीर नहीं है । अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है । शहर के चारों ओर रुका हुआ पानी भरा पड़ा है । संजीवनी तालाब पुरा जलकुंभी से पटा पड़ा है वर्षों से इसे हटाने की योजना बनी मगर वह कागजों तक ही सीमट कर रह गई । गहरीकरण की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती । जलकुंभी इतनी अधिक हो गई है कि पानी भी अब सड़ांध मारने लगा है संजीवनी तालाब के आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं मगर सुनने वाला कोई नहीं । पूर्व पार्षद डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा ने जिलाधीश का ध्यान इस और आकर्षित करते हुए अपील की है कि अब तो जिला कलेक्टर को इसमें दिलचस्पी लेकर सामाजिक संगठनों के साथ एक अभियान चलाकर जलकुंभी हटाओ पानी बचाओ अभियान को अंजाम दे सकते हैं । जल गंगा संवर्धन अभियान तभी सफल होगा वरना एक माह बाद यही स्थिति बनी रही तो फिर बारिश आ जाएगी तब कुछ नहीं कर पाएंगे ।समय रहते एवं मुख्यमंत्री के मिशन को आगे बढ़ाते हुए इस कार्य को अंजाम दिया जा सकता है । शहर की सामाजिक संस्थाओं एवं नगर पालिका इस अभियान में रुचि लेकर कार्य करने की मांग डाक्टर वर्मा ने की है । पूर्व में खारी कुएं के नाले में एक बच्चे की मौत हो गई थी उसकी गाद जलकुंभी आज तक साफ नहीं हुई है । ऐसे हादसे और ना हो जाए समय रहते इस कार्य को करना आवश्यक है । संजीवनी नाला शिव घाट नीमच सिटी आदि यहां नाल गहरे हैं वहां पानी रुका हुआ है जिनकी सफाई की जाना अत्यंत आवश्यक है ।