भीलवाड़ा : हिन्दू जागरण मंच चितौड़ प्रांत की दो दिवसीय आवासीय बैठक का सफल आयोजन विद्या सागर वाटिका में किया गया। इस बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं, कार्यों की समीक्षा और नवीन दायित्वों की घोषणा के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने के उद्देश्य से व्यापक चर्चा की गई।
बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं हिंदाव सूरज महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीलवाड़ा विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, हिन्दू जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक कमलेश सिंह, क्षेत्रीय संघटक विवेकानंद, क्षेत्रीय संयोजक सुभाष चंद्र शर्मा एवं प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के पहले सत्र में राष्ट्रीय सह संयोजक कमलेश सिंह ने हुबली, कर्नाटक में आयोजित अखिल भारतीय बैठक की कार्ययोजना को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से उस बैठक के निर्णयों को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाकर कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
क्षेत्रीय संघटक विवेकानंद ने मंच के वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी वर्ष के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं क्षेत्रीय संयोजक सुभाष चंद्र शर्मा ने तीनों प्रांतों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बैठक में कई नवीन दायित्वों की घोषणा की। इसमें प्रतापगढ़ से रितेश जैन को सह संयोजक, बहादुर सिंह को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
महिला सुरक्षा एवं सम्मान आयाम में भी नवीन जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया जिसमें उदयपुर से वंदना सोनी, भीलवाड़ा से शिल्पा और ब्यावर से ममता नागपाल महिला कार्यकर्ताओं को उपरना पहनाकर सम्मानित करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
बैठक में भीलवाड़ा जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह, सह जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहता, संवेदनशील आयाम से संजीव शर्मा, अवैध गतिविधि रोको आयाम से लकी शर्मा, महानगर सह संयोजक किशन मालावत एवं राजकुमार तेली, युवा वाहिनी से सोनू माली सहित चितौड़ प्रांत के सैकड़ों दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की विचारधारा के अनुरूप समाज में जागरूकता फैलाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ ली। इस बैठक को संगठन के भावी विस्तार और सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल