(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर मध्यप्रदेश 6264817382)
घटना का विवरण-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशीत किया गया था । जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय द्वारा व गठित टीम द्वारा दिनांक 12.05.2025 से लापता अपहृता उम्र 14 साल 03 माह को दस्तयाब किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण -दिनांक 12.05.2025 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 14 साल 03 माह के घर ग्राम गोपालपुरा से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 287/25 धारा 137(2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र की मदद से अपहृता को दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की ।
सराहनीय कार्य -उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय . उनि ऊषा बारिया , सउनि लक्ष्मण सिंह डोडियार , महिला आऱक्षक 187 सरिता पाटीदार , महिला आऱक्षक 712 ग्रीष्मा पँवार का विशेष योगदान रहा ।
देश : आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत सीतामऊ दबंग थाना प्रभारी मोहन मालवीय की टीम की प्रभावी कार्यवाही अपहृत बालिका को किया दस्तयाब
(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर मध्यप्रदेश 6264817382)
घटना का विवरण-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशीत किया गया था । जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय द्वारा व गठित टीम द्वारा दिनांक 12.05.2025 से लापता अपहृता उम्र 14 साल 03 माह को दस्तयाब किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण -दिनांक 12.05.2025 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 14 साल 03 माह के घर ग्राम गोपालपुरा से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 287/25 धारा 137(2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र की मदद से अपहृता को दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की ।
सराहनीय कार्य -उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय . उनि ऊषा बारिया , सउनि लक्ष्मण सिंह डोडियार , महिला आऱक्षक 187 सरिता पाटीदार , महिला आऱक्षक 712 ग्रीष्मा पँवार का विशेष योगदान रहा ।