आगर मालवा, 17 मई।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। नगर परिषद कानड़ एवं ग्राम परसूखेड़ी में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश आगर श्री मधुसूदन जंघेल तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, पैरा लीगल वालेंटियर्स, लीगल एड क्लीनिक एवं नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विधिक सेवा योजना आदि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर ग्राम परसूखेड़ी एवं ग्राम कानड़ के ग्रामीणज सहित मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर परिषद कानड़ उपस्थित थे।
देश : नगर परिषद कानड़ एवं ग्राम परसूखेड़ी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित*
आगर मालवा, 17 मई।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। नगर परिषद कानड़ एवं ग्राम परसूखेड़ी में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश आगर श्री मधुसूदन जंघेल तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, पैरा लीगल वालेंटियर्स, लीगल एड क्लीनिक एवं नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विधिक सेवा योजना आदि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर ग्राम परसूखेड़ी एवं ग्राम कानड़ के ग्रामीणज सहित मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर परिषद कानड़ उपस्थित थे।