देवारण योजना की नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश राज्य औषधिय पादप बोर्ड सतपुड़ा भवन भोपाल के पत्रानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधि उत्पाद *अश्वगंधा* के प्रचार प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधि पौधों की कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 23.5.2025 को ग्राम पंचायत भवन दलपतपुरा (नीमच ब्लॉक) ग्राम पंचायत भवन नलखेड़ा (मनासा ब्लॉक) एवम ग्राम पंचायत भवन धामनिया (जावद ब्लॉक) में आयोजित हुआ जिसमें कृषक उपस्थित रहे जिन्होंने उक्त प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया ।
उक्त प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग नीमच एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ जिसमें *नीमच ब्लॉक* स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग नीमच से मास्टर ट्रेनर श्री संदीप कुमार प्रजापत ,श्री सुनील पाटीदार एवम आयुष विभाग नीमच से डॉ.बादर सिंह वास्केल,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार ,श्री आजाद मंसूरी
*मनासा ब्लॉक* स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से श्रीमती भावना माली, श्री जितेन्द्र खमोरिया,श्री सुरेश बुंदेला के साथ आयुष विभाग से डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार , श्री शैलेन्द्र पाटीदार एवम
*जावद ब्लॉक* स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से श्री कमलेश चौहान, कुमारी आरती शर्मा के साथ आयुष विभाग से डॉ. नरसिंह चौहान, डॉ.निकिता बघेल,श्री हरीश दास बैरागी,श्री विनीत सोनी उपस्थित होकर उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया।