दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम वघातला से 4-4 साल के दो मासूम बच्चे अपने घर से 8 दिन पहले गायब हो गए थे। जिनकी पुलिस दिनरात तलाश कर रही थी। लेकिन अचानक बीते गुरुवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि ग्राम से लगभग 8 किलोमीटर दूर सांभरलोट नाला दोनी पारना बीट सीमा लाईन के पास थाना तेंदूखेडा जंगल में दोनों बच्चो के क्षतिग्रस्त शव बरामद हुए है। जिससे लोगो में भय के साथ दुख व्याप्त हो गया है। ग्राम के लोग अनेक प्रकार की शंका जता रहे हैं। कोई कह रहा है कि दुश्मनी के बजह से जान गई है तो कोई कह रहा है कि किसी देवीदेवता को बली दी गई है। हालांकि दमोह से डांग स्कार्ड टीम व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की है। जिसकी जांच आने के बाद एव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामलों का खुलासा होगा। दोनों के शव क्षत विक्षत मिले। एक बच्चे के शव को जानवरों ने खा लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, दमोह से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम वघातला से 4-4 साल के दो मासूम बच्चे अपने घर से 8 दिन पहले गायब हो गए थे। जिनकी पुलिस दिनरात तलाश कर रही थी। लेकिन अचानक बीते गुरुवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि ग्राम से लगभग 8 किलोमीटर दूर सांभरलोट नाला दोनी पारना बीट सीमा लाईन के पास थाना तेंदूखेडा जंगल में दोनों बच्चो के क्षतिग्रस्त शव बरामद हुए है। जिससे लोगो में भय के साथ दुख व्याप्त हो गया है। ग्राम के लोग अनेक प्रकार की शंका जता रहे हैं। कोई कह रहा है कि दुश्मनी के बजह से जान गई है तो कोई कह रहा है कि किसी देवीदेवता को बली दी गई है। हालांकि दमोह से डांग स्कार्ड टीम व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की है। जिसकी जांच आने के बाद एव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामलों का खुलासा होगा। दोनों के शव क्षत विक्षत मिले। एक बच्चे के शव को जानवरों ने खा लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, दमोह से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।