• व्यापार : जिला प्रशासन द्वारा नीमच में जिला स्‍तरीय औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्‍साहन कार्यशाला सम्‍पन्‍न....नीमच में जल्‍दी ही औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन सुविधा केंद्र प्रारंभ होगा

    HEMANT GUPTA   - नीमच
    व्यापार
    व्यापार   - नीमच[30-11-2024]
  • नीमच : नीमच में जल्‍दी ही औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन फेसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। इसकी तैयारियां प्रांरभ हो गई है। इससे निवेशकों, उद्योगपतियों को सुविधा मिलेगी।यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को  नीमच जिले में औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्‍साहन के लिए आयोजित एक दिवसीय जिला स्‍तरीय कार्यशाला में दी गई।

          जिला प्रशासन द्वारा विभिन्‍न विभागों के अथक प्रयासों से शनिवार को जिला स्‍तरीय औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्‍साहन कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुई। इस कार्यशाला में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, फेडरेशन आफ इंडियन एक्‍पोर्ट आर्गेनाईजेशन के म.प्र.प्रमुख श्री अमित बरेठा, विदेश व्‍यापार निदेशालय के श्री प्रशांत बोकाडे, एमएसएमई विकास संस्‍थान इंदौर के सहायक निदेशक श्री आई तिर्केसहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, मण्‍डी व्‍यापारी, उद्योगपति, पहली बार उद्योग लगाने के इच्‍छुक ट्रेडर्स, उद्योग संघ के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।

         कार्यशाला के शुभारंभ समारोह में मुख्‍य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा , कि शासन प्रशासन का नये निवेशकों को बेहतर सहयोग मिल रहा है। युवा जिले में औद्योगिक निवेश के लिए आगे आए और निवेश कर नवीन उद्योग लगाए। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है।उन्‍होने कहा, कि एम.एस.एम.ई. सेक्‍टर का बजट 2019 में 6700 करोड़ था, जो आज बढ़कर 22 हजार करोड से अधिक हो गया है।नीमच औषधीय फसलों के लिए सुप्रसिद्ध क्षेत्र है, निवेश के लिए साहसी व्‍यापारियों के पीछे सरकार खड़ी है। सरकार शासन प्रशासन द्वारा नये औद्योगिक निवेषकों को हर संभव सहयोग किया जा रहा है।

               विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश का अच्‍छा वातावरण, एवं सुविधाएं उपलब्‍ध है। एम.एस.एम.ई सेक्‍टर में जिले में 2019-20 में 65 करोड़ का फायनेंस हुआ था, जो वर्ष 2023-2024 में बढ़कर 800 करोड़ से अधिक हो गया है। सरकार की नई औद्योगिक पॉलिसी एवं एमएसएमई पालिसी से औद्योगिक विकास हो रहा है। उन्‍होने उपस्थित निवेशकों से औषधीय उत्‍पादों, प्रोसेसिंग प्‍लांट स्‍थापित करने का आव्‍हान किया।

           विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने विश्‍वास दिलाया, कि नीमच में निवेशकों को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्‍होंने कृषि उत्‍पादों पर आधारित उद्योग लगाने की अपील की।

           विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि उद्योगपतियों की समस्‍याओं को सुनकर उनका त्‍वरित समाधान किया जा रहा है, इससे नये उद्योग अवश्‍य आएंगे। उन्‍होने कॉलेजों में युवाओं को कार्यशाला आयोजित कर औद्योगिक विकास के लिए प्रेरित करने का सुझाव भी दिया। उन्‍होने कहा, कि जिले में प्रोसेसिंग क्षेत्र में असीम सम्‍भावनाएं है।                     

    नीमच में पांच सौ हेक्‍टेयर का लैण्‍ड बैंक उपलब्‍ध

    औद्योगिक फेसिलिटेशन सेंटर जल्‍दी ही होगा प्रारंभ

    जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि औद्योगिक निवेश के लिए जिले के ट्रेडर्स, व्‍यापारियों और निवेशकों को सरकार द्वारा वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। विभिन्‍न सुविधाएं, ऋण अनुदान प्रदान किए जा रहे है। उद्योगपति, निवेशक अपने सुझाव व समस्‍याओं से अवगत कराए, उनका समाधान किया जावेगा।

        कलेक्‍टर ने कहा, कि जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में जल्‍दी ही एक औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन फेसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। निवेशकों, उद्योगपतियों को इस फेसिलिटेशन सेंटर से औद्योगिक निवेश एवं उद्योग स्‍थापना संबंधी संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। कलेक्‍टर ने कहा, कि जिले में 500 हेक्‍टेयर से अधिक का लैण्‍ड बैंक तैयार होकर भूमि उद्योग, एम.एम.एम.ई विभाग को आवंटित की जा चुकी है।

          पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल  ने कहा, कि जिले में सुरक्षित वातावरण है। उन्‍होने कहा, कि सुरक्षा की दृष्टि से उद्योगो के लिए नीमच जिले में काफी सुरक्षित माहौल है। एसपी ने सभी से साईबर फ्राड के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने का आव्‍हान भी किया।

    राजस्‍थान के भीलवाडा से आकर उद्योगपति नीमच में लगा रहे नये उद्योग

      राजस्‍थान के भीलवाडा से आकर नीमच में सफल उद्योगपति बने श्री सुमित जागोरिया ने अपनी सफलता की कहानी बया करते हुए कहा, कि भीलवाडा से 15-20 उद्योगपति नीमच में आकर अपने उद्योग लगा रहे हैं। ऐसे में नीमच के निवेशकों को भी आगे आना चाहिए। प्रदेश व जिले में औद्योगिक निवेश का अच्‍छा अवसर है और सुविधाएं है। उन्‍होने म.प्र.की एम.एस.एम.ई. पालिसी की सराहना करते हुए इसे निवेशकों के लिए लाभदायक बताया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ उठाकर उद्योग स्‍थापित करने वाले नीमच के श्री जीत किलेवाला ने भी अपनी सफलता की कहानी बया की।

           कार्यक्रम को उद्योगपति श्री रघुराज सिह चौरडिया, मण्‍डी व्‍यापारी श्री नवल मित्‍तल ने भी अपने साझा किए।  महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने जिले में स्‍थापित नवीन उद्योग, कलस्‍टर डेवलपमेंट, उपलब्‍ध लैण्‍ड बैंकएवं सुविधाएं औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्‍ध भूखण्‍ड, नीमच के निवेश के लिए अवसर एवं सम्‍भावनाएं, सुविधांए, एम.एस.एम.ई. पालिसी की विशेषताओं आदि के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया। एम.एस.एम.ई. विकास संस्‍थान के निदेशक श्री आई.तिर्के ने एम.एस.एम.ई. पालिसी, कलस्‍टर डेवलपमेंट, प्रोजेक्‍ट एप्रुवल प्रक्रिया, वित्‍तीय सहायक, कॉमन फेसीलिटी सेंटर आदि के बारे में बताया।

         फेडरेशन आफ इण्डियन एक्‍सपोर्ट आर्गेनाईजेशन के म.प्र.प्रमुख श्री अमित बरेठा ने उत्‍पादों के निर्यात संबंधी जानकारी पावर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से दी। विदेश व्‍यापार महा निदेशालय इंदौर के प्रतिनिधि श्री प्रशांत बोकाड़े ने उत्‍पादों की निर्यात संबंधी प्रक्रिया नियम आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

    कार्यशाला में कृषि‍, डेयरी, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगों की सम्‍भावनाओं पर आधारित प्रजेन्‍टेशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना एवं बैंकिंग एवं वित्‍तीय सहायता के बारे में विस्‍तार से बताया गया।

        प्रश्‍नोत्‍तर एवं सुझाव सत्र मे उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं प्रश्‍नों का समाधान भी विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया।                                             

         संचालन श्रीमती मंजूलाधीर ने किया तथा अंत में महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने आभार माना।                                                                

    नवीन उद्योगो की स्‍थापना के लिए हितलाभ वितरित

    इस मौके पर सांसद श्री गुप्‍ता व अतिथियों ने मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत श्री रोहितकुमार को अगरबत्‍ती उद्योग के लिए 10 लाख रूपये, पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत दुग्‍ध प्रसंस्‍करण ईकाई के लिए प्रीतेश राठौर को 57.41 लाख रूपयेएवं उमर फारूकी को गार्लिक प्रोसेसिंग उद्योग के लिए 10.92 लाख रूपये का हितलाभ भी वितरित किया गया।

           प्रारंभ में सांसद श्री गुप्‍ता ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। अधिकारियों एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया।







  • व्यापार : जिला प्रशासन द्वारा नीमच में जिला स्‍तरीय औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्‍साहन कार्यशाला सम्‍पन्‍न....नीमच में जल्‍दी ही औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन सुविधा केंद्र प्रारंभ होगा

    HEMANT GUPTA   - नीमच
    व्यापार
    व्यापार   - नीमच[30-11-2024]

    नीमच : नीमच में जल्‍दी ही औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन फेसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। इसकी तैयारियां प्रांरभ हो गई है। इससे निवेशकों, उद्योगपतियों को सुविधा मिलेगी।यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को  नीमच जिले में औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्‍साहन के लिए आयोजित एक दिवसीय जिला स्‍तरीय कार्यशाला में दी गई।

          जिला प्रशासन द्वारा विभिन्‍न विभागों के अथक प्रयासों से शनिवार को जिला स्‍तरीय औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्‍साहन कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुई। इस कार्यशाला में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, फेडरेशन आफ इंडियन एक्‍पोर्ट आर्गेनाईजेशन के म.प्र.प्रमुख श्री अमित बरेठा, विदेश व्‍यापार निदेशालय के श्री प्रशांत बोकाडे, एमएसएमई विकास संस्‍थान इंदौर के सहायक निदेशक श्री आई तिर्केसहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, मण्‍डी व्‍यापारी, उद्योगपति, पहली बार उद्योग लगाने के इच्‍छुक ट्रेडर्स, उद्योग संघ के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।

         कार्यशाला के शुभारंभ समारोह में मुख्‍य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा , कि शासन प्रशासन का नये निवेशकों को बेहतर सहयोग मिल रहा है। युवा जिले में औद्योगिक निवेश के लिए आगे आए और निवेश कर नवीन उद्योग लगाए। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है।उन्‍होने कहा, कि एम.एस.एम.ई. सेक्‍टर का बजट 2019 में 6700 करोड़ था, जो आज बढ़कर 22 हजार करोड से अधिक हो गया है।नीमच औषधीय फसलों के लिए सुप्रसिद्ध क्षेत्र है, निवेश के लिए साहसी व्‍यापारियों के पीछे सरकार खड़ी है। सरकार शासन प्रशासन द्वारा नये औद्योगिक निवेषकों को हर संभव सहयोग किया जा रहा है।

               विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश का अच्‍छा वातावरण, एवं सुविधाएं उपलब्‍ध है। एम.एस.एम.ई सेक्‍टर में जिले में 2019-20 में 65 करोड़ का फायनेंस हुआ था, जो वर्ष 2023-2024 में बढ़कर 800 करोड़ से अधिक हो गया है। सरकार की नई औद्योगिक पॉलिसी एवं एमएसएमई पालिसी से औद्योगिक विकास हो रहा है। उन्‍होने उपस्थित निवेशकों से औषधीय उत्‍पादों, प्रोसेसिंग प्‍लांट स्‍थापित करने का आव्‍हान किया।

           विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने विश्‍वास दिलाया, कि नीमच में निवेशकों को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्‍होंने कृषि उत्‍पादों पर आधारित उद्योग लगाने की अपील की।

           विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि उद्योगपतियों की समस्‍याओं को सुनकर उनका त्‍वरित समाधान किया जा रहा है, इससे नये उद्योग अवश्‍य आएंगे। उन्‍होने कॉलेजों में युवाओं को कार्यशाला आयोजित कर औद्योगिक विकास के लिए प्रेरित करने का सुझाव भी दिया। उन्‍होने कहा, कि जिले में प्रोसेसिंग क्षेत्र में असीम सम्‍भावनाएं है।                     

    नीमच में पांच सौ हेक्‍टेयर का लैण्‍ड बैंक उपलब्‍ध

    औद्योगिक फेसिलिटेशन सेंटर जल्‍दी ही होगा प्रारंभ

    जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि औद्योगिक निवेश के लिए जिले के ट्रेडर्स, व्‍यापारियों और निवेशकों को सरकार द्वारा वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। विभिन्‍न सुविधाएं, ऋण अनुदान प्रदान किए जा रहे है। उद्योगपति, निवेशक अपने सुझाव व समस्‍याओं से अवगत कराए, उनका समाधान किया जावेगा।

        कलेक्‍टर ने कहा, कि जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में जल्‍दी ही एक औद्योगिक निवेश प्रोत्‍साहन फेसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। निवेशकों, उद्योगपतियों को इस फेसिलिटेशन सेंटर से औद्योगिक निवेश एवं उद्योग स्‍थापना संबंधी संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। कलेक्‍टर ने कहा, कि जिले में 500 हेक्‍टेयर से अधिक का लैण्‍ड बैंक तैयार होकर भूमि उद्योग, एम.एम.एम.ई विभाग को आवंटित की जा चुकी है।

          पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल  ने कहा, कि जिले में सुरक्षित वातावरण है। उन्‍होने कहा, कि सुरक्षा की दृष्टि से उद्योगो के लिए नीमच जिले में काफी सुरक्षित माहौल है। एसपी ने सभी से साईबर फ्राड के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने का आव्‍हान भी किया।

    राजस्‍थान के भीलवाडा से आकर उद्योगपति नीमच में लगा रहे नये उद्योग

      राजस्‍थान के भीलवाडा से आकर नीमच में सफल उद्योगपति बने श्री सुमित जागोरिया ने अपनी सफलता की कहानी बया करते हुए कहा, कि भीलवाडा से 15-20 उद्योगपति नीमच में आकर अपने उद्योग लगा रहे हैं। ऐसे में नीमच के निवेशकों को भी आगे आना चाहिए। प्रदेश व जिले में औद्योगिक निवेश का अच्‍छा अवसर है और सुविधाएं है। उन्‍होने म.प्र.की एम.एस.एम.ई. पालिसी की सराहना करते हुए इसे निवेशकों के लिए लाभदायक बताया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ उठाकर उद्योग स्‍थापित करने वाले नीमच के श्री जीत किलेवाला ने भी अपनी सफलता की कहानी बया की।

           कार्यक्रम को उद्योगपति श्री रघुराज सिह चौरडिया, मण्‍डी व्‍यापारी श्री नवल मित्‍तल ने भी अपने साझा किए।  महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने जिले में स्‍थापित नवीन उद्योग, कलस्‍टर डेवलपमेंट, उपलब्‍ध लैण्‍ड बैंकएवं सुविधाएं औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्‍ध भूखण्‍ड, नीमच के निवेश के लिए अवसर एवं सम्‍भावनाएं, सुविधांए, एम.एस.एम.ई. पालिसी की विशेषताओं आदि के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया। एम.एस.एम.ई. विकास संस्‍थान के निदेशक श्री आई.तिर्के ने एम.एस.एम.ई. पालिसी, कलस्‍टर डेवलपमेंट, प्रोजेक्‍ट एप्रुवल प्रक्रिया, वित्‍तीय सहायक, कॉमन फेसीलिटी सेंटर आदि के बारे में बताया।

         फेडरेशन आफ इण्डियन एक्‍सपोर्ट आर्गेनाईजेशन के म.प्र.प्रमुख श्री अमित बरेठा ने उत्‍पादों के निर्यात संबंधी जानकारी पावर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से दी। विदेश व्‍यापार महा निदेशालय इंदौर के प्रतिनिधि श्री प्रशांत बोकाड़े ने उत्‍पादों की निर्यात संबंधी प्रक्रिया नियम आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

    कार्यशाला में कृषि‍, डेयरी, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगों की सम्‍भावनाओं पर आधारित प्रजेन्‍टेशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना एवं बैंकिंग एवं वित्‍तीय सहायता के बारे में विस्‍तार से बताया गया।

        प्रश्‍नोत्‍तर एवं सुझाव सत्र मे उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं प्रश्‍नों का समाधान भी विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया।                                             

         संचालन श्रीमती मंजूलाधीर ने किया तथा अंत में महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने आभार माना।                                                                

    नवीन उद्योगो की स्‍थापना के लिए हितलाभ वितरित

    इस मौके पर सांसद श्री गुप्‍ता व अतिथियों ने मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत श्री रोहितकुमार को अगरबत्‍ती उद्योग के लिए 10 लाख रूपये, पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत दुग्‍ध प्रसंस्‍करण ईकाई के लिए प्रीतेश राठौर को 57.41 लाख रूपयेएवं उमर फारूकी को गार्लिक प्रोसेसिंग उद्योग के लिए 10.92 लाख रूपये का हितलाभ भी वितरित किया गया।

           प्रारंभ में सांसद श्री गुप्‍ता ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। अधिकारियों एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया।