सिंगोली । 7 दिवसीय श्री राम जानकी मंदिर धनगांव में पंचमुखी बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर ग्राम धनगांव में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए,8 दिसंबर रविवार को टोकरा बस स्टेंड मनसापूर्ण बालाजी से प्रातः 8 बजे भव्य जल कलश यात्रा निकली जिसमें ढोल डीजे पंजाब से आए बैंड आकर्षण का केंद्र रहे कलश यात्रा का अनेक जगह स्वागत किया व कलश यात्रा पंचमुखी बालाजी मंदिर पर पहुंची उसके बाद प्रतिदिन 12 बजे से 4 बजे तक आचार्य श्री मुरलीधर जी शास्त्री के मुखारबिंद से श्री राम अमृतवाणी कथा के साथ पंच दिवसीय 11 कुंडिय महायज्ञ की शुरुआत हुई, जिसमे भक्तों ने आहुतिया दी
क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा (सांवलिया सेठ भजन) की 10 दिसंबर ओर 13 दिसंबर को भजन गायक नरेश प्रजापत एवं प्रियंका विश्वकर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई हे जिसे भक्तों ने खूब सराहा ,शनिवार को प्रातः यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के साथ श्री राम जानकी मंदिर पर बालाजी महाराज मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई हे प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद बालाजी महाराज की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा व धनगांव में दिनभर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा आज सुबह करीब 8:00 बजे 251 गांव से आए श्रद्धालुओं द्वारा रामधुन निकाली गई रामधुन से पूरा माहौल राममय हो गया रामधुन का जगह-जगह पर भक्तों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया व रामधुन में आए श्रद्धालुओं को कई जगह पर चाय नाश्ता करवाया गया राम धुन समापन पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया ,,,इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य गण ,, धनगांव के समस्त ग्रामवासी के साथ क्षेत्र के ग्राम कवाई बड़ी सोडीजर लालगंज महुपुरा पुरण झांतला कदवासा तुरकिया हरिपुरा थड़ोद टोकरा बरडावदा लाडपुरा अनेड़ अरनिया सिंगोली के साथ ही मध्य प्रदेश ओर राजस्थान से करीब 15000 भक्त लोग महा प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे हे
रिपोर्ट : दिनेश जोशी
शहर : 7 दिवसीय श्री राम जानकी कल्कि 11 कुंडिय महायज्ञ की पूर्णाहुति में उमड़ा आस्था का जन सैलाब....बालाजी मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
सिंगोली । 7 दिवसीय श्री राम जानकी मंदिर धनगांव में पंचमुखी बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर ग्राम धनगांव में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए,8 दिसंबर रविवार को टोकरा बस स्टेंड मनसापूर्ण बालाजी से प्रातः 8 बजे भव्य जल कलश यात्रा निकली जिसमें ढोल डीजे पंजाब से आए बैंड आकर्षण का केंद्र रहे कलश यात्रा का अनेक जगह स्वागत किया व कलश यात्रा पंचमुखी बालाजी मंदिर पर पहुंची उसके बाद प्रतिदिन 12 बजे से 4 बजे तक आचार्य श्री मुरलीधर जी शास्त्री के मुखारबिंद से श्री राम अमृतवाणी कथा के साथ पंच दिवसीय 11 कुंडिय महायज्ञ की शुरुआत हुई, जिसमे भक्तों ने आहुतिया दी
क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा (सांवलिया सेठ भजन) की 10 दिसंबर ओर 13 दिसंबर को भजन गायक नरेश प्रजापत एवं प्रियंका विश्वकर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई हे जिसे भक्तों ने खूब सराहा ,शनिवार को प्रातः यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के साथ श्री राम जानकी मंदिर पर बालाजी महाराज मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई हे प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद बालाजी महाराज की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा व धनगांव में दिनभर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा आज सुबह करीब 8:00 बजे 251 गांव से आए श्रद्धालुओं द्वारा रामधुन निकाली गई रामधुन से पूरा माहौल राममय हो गया रामधुन का जगह-जगह पर भक्तों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया व रामधुन में आए श्रद्धालुओं को कई जगह पर चाय नाश्ता करवाया गया राम धुन समापन पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया ,,,इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य गण ,, धनगांव के समस्त ग्रामवासी के साथ क्षेत्र के ग्राम कवाई बड़ी सोडीजर लालगंज महुपुरा पुरण झांतला कदवासा तुरकिया हरिपुरा थड़ोद टोकरा बरडावदा लाडपुरा अनेड़ अरनिया सिंगोली के साथ ही मध्य प्रदेश ओर राजस्थान से करीब 15000 भक्त लोग महा प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे हे