नीमच : खनिजों का अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों के संबंध में कलेक्टर श्रीमान हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन पर खनिज विभाग की टीम द्वारा कल दोपहर से आज रात्रि 2:00 बजे के मध्य 05 वाहन जप्त किए गए।
जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि कल दोपहर में खण्डा से भरा एक ट्रेक्टर शहर के विकास नगर से जप्त किया गया। तथा विभाग की टीम ने पुनः रात्रि 11 बजे से अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर एवं सर्वेयर श्री सुनिल जाधव द्वारा होमगार्ड सैनिक राजेन्द्रसिंह, बलवंतसिंह, जितेन्द्रसिंह गिरी एवं जितेन्द्रसिंह के साथ कानका क्षेत्र में मुरूम का अवैध परिवहन कर रहे 03 डम्परों को जप्त किया गया तथा रेत का 01 डम्पर सगराना घाटी में जप्त किया गया। उक्त चारों वाहन नयागांव पुलिस चौकी की अभिरक्षा में रखे गये है। श्री खान ने बताया कि अवैध उत्खननकर्ताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
नीमच : खनिजों का अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों के संबंध में कलेक्टर श्रीमान हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन पर खनिज विभाग की टीम द्वारा कल दोपहर से आज रात्रि 2:00 बजे के मध्य 05 वाहन जप्त किए गए।
जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि कल दोपहर में खण्डा से भरा एक ट्रेक्टर शहर के विकास नगर से जप्त किया गया। तथा विभाग की टीम ने पुनः रात्रि 11 बजे से अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर एवं सर्वेयर श्री सुनिल जाधव द्वारा होमगार्ड सैनिक राजेन्द्रसिंह, बलवंतसिंह, जितेन्द्रसिंह गिरी एवं जितेन्द्रसिंह के साथ कानका क्षेत्र में मुरूम का अवैध परिवहन कर रहे 03 डम्परों को जप्त किया गया तथा रेत का 01 डम्पर सगराना घाटी में जप्त किया गया। उक्त चारों वाहन नयागांव पुलिस चौकी की अभिरक्षा में रखे गये है। श्री खान ने बताया कि अवैध उत्खननकर्ताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।