नीमच : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एव सी एम सी एल डी पी स्टूडेंट्स द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 4 अंतर्गत ग्राम पंचायत धनेरियकला के गोकुलधाम राधा कृष्ण मन्दिर परिसर में ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ पिंकी मून्दड़ा द्वारा ध्यान की विभिन्न मुद्राओं के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी को ध्यान करवाया साथ ही शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये मार्गदर्शन देते हुये कहा कि ध्यान से चित्त अर्थात मन तनाव से मुक्त रहता है, नियमित ध्यान करने से याददाश्त बढती हैं, अनिंद्रा और बुरी आदतें दूर होती हैं। आयोजन में संस्था की अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, कोषाध्यक्ष श्वेता खत्री, जन अभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत, परामर्शदाता भागवंती मेम, प्रस्फुटन समिति की अध्यक्ष कृष्णा सैनी, सचिव प्रेम कुवर जी, विद्या आर्य, रिया जैन, गीता जैन, सिया जैन, प्रिया सैनी, स्टूडेंट्स प्रीति कुशवाह, सोना बैरागी सहित रहवासियो ने उपस्थित होकर ध्यान लाभ प्राप्त किया।
|