नीमच : मालवा क्षेत्र में शिक्षा के गढ़ एवं नीमच शहर की सुप्रसिद्ध "ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी एवं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ 5 दिवसीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसमे 700 से अधिक विधार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में भाग लिया। जिनमे से आयोजित की गयी प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं -आर्म रेसलिंग,एथलेटिक गेम्स, स्विमिंग,फुटबॉल,बास्केटबाल, लोन टेनिस,कबड्डी,खो-खो, वॉली बॉल,टग ऑफ़ वॉर,मिनी मेराथन रेस,क्रॉस कंट्री,कैरम, शतरंज,टेबल टेनिस,शॉट पुट, डिस थ्रो,चेयर रेस,सेक रेस,स्पून रेस,रस्सी कूद इत्यादि।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एवं नीमच शहर के विख्यात समाजसेवी श्री अनिल जी चौरसिया ने बताया की ज्ञानोदय संस्था शिक्षा एवं स्वास्थ दोनों पर बल देती है। वर्ष भर अध्ययन के साथ साथ नीमच शहर को ऐसे खिलाड़ी भी देती है जो अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर नीमच शहर का नाम रोशन करते हैं। हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी ज्ञानोदय संस्था की छात्रा ने अंचल का प्रतिनिधित्व भी किया था। ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी की चांसलर डॉ.माधुरी चौरसिया ने भी खेलो के महत्त्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए इसके महत्त्व एवं "पहला सुख निरोगी काया" का मूल मंत्र विद्यार्थियों को दिया साथ ही ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डॉ.प्रशांत शर्मा ने भी अपने स्नेह वचन विद्यार्थियों से साझा किये।
विजेता विधार्थियों को पुरुस्कृत एवं प्रेरित करने हेतु अतिथि के रूप में कृति संस्था के श्री रघुनन्दन जी पाराशर एवं श्री कैलाश जी बाहेती तथा नीमच खेल जगत के विख्यात श्री देवेंद्र जी प्रेमी,श्री शशि जी कल्याणी, श्री योगेश जी कवीश्वर पधारे जिनके कर कमलों से विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। ओलंपिक्स में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बी एड विभाग के खाते में, खो -खो एवं स्विमिंग कम्पटीशन (गर्ल्स एवं बॉयज दोनों) एवं गर्ल्स कबड्डी, शतरंज तथा बास्केटबॉल के गोल्ड मैडल आये। टग ऑफ़ वॉर एवं क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों में फार्मेसी विभाग के छात्रों ने बाजी मारी। वॉली बॉल,स्किपिंग एवं फुटबॉल का अंतिम मुकाबला उतार चढ़ाओ से भरा रहा और गोल्ड मैडल मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों के नाम रहा। टेबल टेनिस में फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग विभाग की गर्ल्स तथा कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों ने सुपर रेड में बेहतरीन तरीके से तथा गेम अपने नाम किया। अन्य सभी खेलों के प्रतिभागियों को भी पुरस्कत किया गया।
उक्त जानकारी खेल अधिकारी महबूब खान ने दी।