नीमच : नीमच जिले में आयुष विभाग द्वारा गत एक वर्ष में कुल एक लाख 34 हजार 76 रोगियों का आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति से उपचार किया गया है। इसमें 69 हजार 344पुरूष एवं 64 हजार 732 महिला मरीज शामिल है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना ने बताया, कि आयुष विभाग द्वारा एक जनवरी 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक की अवधि में जिले के आयुर्वेदिक औषधालय में कुल 1,15,969 रोगियों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसमें 61 हजार 126 पुरूष एवं 54 हजार 843 रोगी शामिल है। साथ ही होम्योपैथी पद्धति से 12,451 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें 6523 पुरूष एवं 5928 महिलाएं शामिल है। यूनानी पद्धति से 5656 रोगियों का उपचार किया गया। इसमें 1695 पुरूष एवं 3961 महिला रोगी शामिल है। आयुष विभाग द्वारा सुपोषण कार्यक्रम के द्वारा 65 आंगनवाड़ी केंद्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित कर 1434 बच्चों, 581 माताओं, 592 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान : आयुष विभाग द्वारा एक वर्ष में 1.34 लाख से अधिक रोगी लाभांवित
नीमच : नीमच जिले में आयुष विभाग द्वारा गत एक वर्ष में कुल एक लाख 34 हजार 76 रोगियों का आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति से उपचार किया गया है। इसमें 69 हजार 344पुरूष एवं 64 हजार 732 महिला मरीज शामिल है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना ने बताया, कि आयुष विभाग द्वारा एक जनवरी 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक की अवधि में जिले के आयुर्वेदिक औषधालय में कुल 1,15,969 रोगियों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसमें 61 हजार 126 पुरूष एवं 54 हजार 843 रोगी शामिल है। साथ ही होम्योपैथी पद्धति से 12,451 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें 6523 पुरूष एवं 5928 महिलाएं शामिल है। यूनानी पद्धति से 5656 रोगियों का उपचार किया गया। इसमें 1695 पुरूष एवं 3961 महिला रोगी शामिल है। आयुष विभाग द्वारा सुपोषण कार्यक्रम के द्वारा 65 आंगनवाड़ी केंद्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित कर 1434 बच्चों, 581 माताओं, 592 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई है।