कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यो की समीक्षा की
नीमच : कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए, कि सभी ग्राम पंचायतों में संचालित सभी निर्माण कार्यो को एक माह की अवधि में पूर्ण करवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित गौशाला निर्माण, कपिलधारा कूप निर्माण, खेत तालाब, शांतिधाम, खेल मैदान, आंगनवाडी भवन निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण आदि कार्यो को एक माह की अवधि में पूर्ण करवाकर, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं तथा निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर जनपद सीईओ नीमच एवं जावद को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि पीएम आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों का मकान निर्माण कार्य जारी है, उनकी किश्त समय पर जारी होएवं जिन हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, उनका भुगतान रोके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, जनपद सीईओ, जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे।