शहर : बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्थानीय विजय टाकीज चौराहे पर पुतला दहन किया गया था। और बाबा साहेब के लिए गगनभेदी नारे लगाये थे व राहुल गांधीजी पर हुई एफआईआर का विरोध किया था।
उसके बाद पुतला दहन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 कॉंग्रेसजनों पर प्रकरण दर्ज किया है। इनमें अनिल चौरसिया, मोनू लोक्स, बृजेश मित्तल, तरूण बाहेती, इकबाल कुरेशी, राकेश सोनकर, बाबू सलीम, गजेन्द्र यादव, हरगोविन्द दीवान, आशा सांभर, इकराम पहलवान, जावेद दुर्रानी, शराफत अली के ख्लिाफ प्रकरण दर्ज किया है।
शहर : बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्थानीय विजय टाकीज चौराहे पर पुतला दहन किया गया था। और बाबा साहेब के लिए गगनभेदी नारे लगाये थे व राहुल गांधीजी पर हुई एफआईआर का विरोध किया था।
उसके बाद पुतला दहन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 कॉंग्रेसजनों पर प्रकरण दर्ज किया है। इनमें अनिल चौरसिया, मोनू लोक्स, बृजेश मित्तल, तरूण बाहेती, इकबाल कुरेशी, राकेश सोनकर, बाबू सलीम, गजेन्द्र यादव, हरगोविन्द दीवान, आशा सांभर, इकराम पहलवान, जावेद दुर्रानी, शराफत अली के ख्लिाफ प्रकरण दर्ज किया है।