प्रदेश में सिंचाई रकबा बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर किया जाएगा-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री द्वारा 880 मेगावाट क्षमता की नीमच-आगर सौर परियोजना का लोकार्पण सम्पन्न
नीमच : प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से सिंचाई क्षमता बढ़ाने का सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान में 48 लाख हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर, एक करोड़ हेक्टेयर करने का सरकार ने लक्ष्य रखा हैं। आगामी तीन सालों में प्रदेश के एक लाख किसानों को नि-शुल्क सौलर पंप उपलब्ध कराएं जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को सुसनेर आगर में आयोजित कार्यक्रम में 880 मेगावॉट क्षमता की नीमच-आगर सौर परियोजना के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सुसनेर से नीमच जिले की सिंगोली में 500 मेगावॉट क्षमता की बड़ी कवई, सौर परियोजना का वर्चुअली लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर नीमच के टाउनहॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत हरितकी उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सुसनेर आगर से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्य में आयोजित सौर परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय ने देखा व सुना।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अपने उदबोधन में कहा,कि सरकार दूध खरीदने पर भी पशुपालकों को बोनस देगी। वर्तमान में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाएंगे। नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी गांवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा, कि झालावाड़, उज्जैन रेल लाईन भी दिलाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
हर गांव, घर सौर ऊर्जा से रौशन हो:-श्री चौहान
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुएजिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी का सपना है, कि सौर ऊर्जा से हर गांव, हर घर रौशन हो, उन्होने पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने का आव्हान करते हुए कहा, कि सौर ऊर्जा से कम खर्च में खेतों में सिंचाई के लिए सौलर पम्प एवं सौर ऊर्जा पैनल लगाकर, घरों को ऊर्जा से रौशन करें।
जिले में सौर ऊर्जा विस्तार की पहल की जा रही है:-कलेक्टर
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि नीमच जिले में सौर ऊर्जा के विस्तार की पहल की जा रही है। जिले में और भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए जमीन चिन्हित कर रहे है। सिंगोली के सौर ऊर्जा प्लांट की सौगात मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है। इससे सस्ते दरों पर बिजली मिलेगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत भी लोगो को अपने घरों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। पंचायतों में भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू, श्री चंद्र सिह धार्वे, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े एवं श्री निखिल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकारगणएवं बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष तथा आमजन उपस्थित थे।