नीमच : सुशासन सप्ताह तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान में आयुष विभाग नीमच की ओर से आयुष ग्राम जमुनिया कला में शनिवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोरना ने बताया कि सभी ग्रामीणों तक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ बीपी, शुगर ,एवं हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई। शिविर में आयुष दिनचर्या ,ऋतुचर्या की जानकारी के साथ विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में ध्यान एवं योगाभ्यास भी कराया गया। उक्त शिविर में आमवात, संधिवात ,वात रोग, श्वास ,कास, प्रतिश्याय ,रक्ताल्पता, स्त्री रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं मौसमी बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधियां प्रदान की गई शिविर में कुल 162 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया शिविर में डा बादर सिंह वास्केल, डॉ पंकज कुमार पाटीदार , डॉ विमला पाटीदार,भावना बैरागी,रितिका तिवारी,कानसिंह राणावत,शेलेंद्र पाटीदार,यतेंद्र राजावत,आनंद शर्मा, एवं श्वेता जोशी आदि आयुष स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई।
|