सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम - विश्वास पाटीदार....
जावी - शिक्षण के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और बच्चों में नेतृत्व भावना का विकास होता है। विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से ही बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे वे प्रगति के मार्ग पर सतत आगे बढ़ते रहते है सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम है उक्त विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय जावी के शामावि परिसर में आयोजित संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम (वार्षिकोत्सव) में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि शाउमावि संकुल प्राचार्य मुकेश कुमार जैन ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिस तन्मयता से तैयारियां कर मनमोहक प्रस्तुतियां देते है उसी प्रकार शिक्षण में भी नए नए प्रयोग कर उपलब्धियां हासिल करना चाहिये। सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षण के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद व अन्य गतिविधियों का समावेश भी अति आवश्यक है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जावी सरपंच श्रीमती देवकन्याबाई खाती, मावि स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्यामलाल धनगर, कन्या प्रावि स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती मंगलाबाई धनगर, मावि प्रधानाध्यापक बीएल मानावत, कन्या प्रावि प्रधानाध्यापक घनश्याम पुरोहित मंचासीन थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, हम लोगो को समझ सकों, देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत, पैरोडी, हास्यप्रद व शिक्षाप्रद नाटक सहित अनेक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शासकीय मावि एवं कन्या प्रावि के विद्यालयीन खेलकूद स्पर्धाओं, विज्ञान प्रदर्शनी, गतवर्ष सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण, सर्वाधिक उपस्तिथि, अनुशासन सहित अनेक गतिविधियों के बालक, बालिकाओं को ट्राफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश संस्था द्वारा उपलब्ध प्रतीक चिन्ह को अतिथियों व संस्था प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने दोनों विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बालमुकुंद सुथार, शिक्षिका श्रीमती रानू मेड़तवाल, श्रीमती प्रेमलता सूर्यवंशी, बीएड प्रशिक्षु निशा पाटीदार, आरती माली का सराहनीय सहयोग रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्रीमती रानू मेड़तवाल व आभार वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम पुरोहित ने माना। कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभोज के बाद हुआ।
|