नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सम्पूर्ण सिंधी समाज की "सर्वसाधारण बैठक" (जनरल मीटिंग) कल रविवार, 29 दिसंबर 2024 को सायंकाल 4:30 बजे स्थानीय "श्री भाग्येश्वर महादेव "आश्रम" मंदिर परिसर में आयोजित की गई हैं। पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव महेश वरधानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली जनरल मीटिंग में आय व्यय पत्रक के अनुमोदन हेतु एवं पूज्य सिंधी पंचायत के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में पारंपरिक तथा आदर्श नियमों का पालन करते हुए सर्व सहमति से अध्यक्ष पद का निर्वाचन करने का प्रयत्न किया जाएगा अन्यथा सर्व सहमति के अभाव में निर्वाचन प्रक्रिया अपनाते हुए निर्वाचन की समयावधि तय की जाएगी। साथ ही अन्य विषय पर अध्यक्ष "मुखी" की अनुमति अनुसार चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" मनोहर अर्जनानी ने समस्त समाजजन से उक्त सर्व साधारण बैठक (जनरल मीटिंग) में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
शहर : पूज्य सिंधी पंचायत की सर्वसाधारण बैठक रविवार 29 को
नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सम्पूर्ण सिंधी समाज की "सर्वसाधारण बैठक" (जनरल मीटिंग) कल रविवार, 29 दिसंबर 2024 को सायंकाल 4:30 बजे स्थानीय "श्री भाग्येश्वर महादेव "आश्रम" मंदिर परिसर में आयोजित की गई हैं। पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव महेश वरधानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली जनरल मीटिंग में आय व्यय पत्रक के अनुमोदन हेतु एवं पूज्य सिंधी पंचायत के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में पारंपरिक तथा आदर्श नियमों का पालन करते हुए सर्व सहमति से अध्यक्ष पद का निर्वाचन करने का प्रयत्न किया जाएगा अन्यथा सर्व सहमति के अभाव में निर्वाचन प्रक्रिया अपनाते हुए निर्वाचन की समयावधि तय की जाएगी। साथ ही अन्य विषय पर अध्यक्ष "मुखी" की अनुमति अनुसार चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" मनोहर अर्जनानी ने समस्त समाजजन से उक्त सर्व साधारण बैठक (जनरल मीटिंग) में उपस्थित होने का आग्रह किया है।