श्री हरि गौशाला गिरदोड़ा में गौ प्रसादम परिवार ने गौमाता को गुड़ की लापसी की प्रसाद जिमाई....
नीमच - गौ प्रसादम परिवार के सेवा प्रकल्प अंतर्गत सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर राष्ट्रीय गौ कथा प्रवक्ता एवं प्रचारक दशरथानन्द सरस्वती के सानिध्य में श्री हरि गौशाला गिरदौड़ा में गौवंश को गुड़ को लापसी की प्रसाद जिमाई गई। प्रातः 09 बजे से गौ प्रसादम परिवार के सदस्यों ने गौमाता के निमित्त गुड़ की लापसी बनाने का कार्य प्रारंभ किया सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से गौमाता के लिये लापसी की प्रसाद तैयार की। ततपश्चात सायं 04:00 से गौमाता को प्रसाद जिमाई गई। आज के सेवा प्रकल्प में गौसेवा हेतु पं. परशराम शर्मा मालखेड़ा, पं. छोटेलाल शर्मा पिपलोन, पं. भागीरथ शर्मा नीमच, सत्यनारायण शर्मा नीमच, घनश्याम शर्मा चल्दु, सुनील व्यास जावी, दिनेश नागदा कानाखेड़ा, दिनेश शर्मा खेरमालिया, महेश नागदा कानाखेड़ा, हरिशंकर यजुर्वेदी खेरमालिया, नीमच से दिनेश ग्लास वाले, कपिल शुक्ला, शिवमंगल जोशी, धर्मेन्द्र पोरवाल, प्रवीण जैन, भंवरसिंह चन्द्रावत, लखन शर्मा, भगतराम पाटीदार मालखेड़ा, गोपाल शर्मा, राहुल धनगर गिरदोडा तथा गौशाला अध्यक्ष मंजू कुंवर दीपसिंह एवं मातृशक्ति उपस्थित थे। उक्त जानकारी गौ प्रसादम परिवार के दिलीप पाटीदार जावी ने दी।
|