06 किलो अफीम, शिफ्ट डिजायर कार सहित 02 आरोपी को पकडने में चौकी नयागॉव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

Like 4 Views 442
Hemant Gupta (Neemuch) 29-03-2024 Regional

नीमच/जावद : माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद   निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा  अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व मारूति सुजुकी कम्पनी की शिफट् डिजायर कार क्र. जीजे.-01-आरपी-3910 सहित 02 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 28.03.2024 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन नयागॉव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम व मारूति सुजुकी कम्पनी की शिफट् डिजायर कार क्र. जीजे.-01-आरपी-3910 सहित से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका शिफट् डिजायर कार को चैक करते कार की स्कीम में अलग अलग प्लास्टिक की थैलियों में कुल 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक पदमाराम पिता जोधाराम बिश्नोई उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दन्तीवास थाना व तहसील भीनमाल जिला जालोर राजस्थान व खिदाराम पिता करनाराम देवासी उम्र 30 वर्ष नि. बागौडा जिला जालौर राजस्थान के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है


सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा।

प्रादेशिक