भीलवाड़ा जिले के उद्योग जगत में खुशी की लहर, टेक्सटाइल पार्क की जमीन आवंटित, भीलवाड़ा के टेक्सटाइल पार्क का सपना होगा साकार

Like 8 Views 122
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 23-06-2024 State

भीलवाड़ा : राजस्व विभाग के राजस्थान सरकार के पत्र दिनांक 21 जून 2024 के द्वारा तहसील हुरड़ा के राजस्व गांव रूपाहेली, चतरपुरा, सुल्तानपुर, बडला के कुल 1292.14 बीघा रकबा भूमि जो कि पूर्व में मेमू कोच फैक्ट्री निर्माण हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार को आवंटित की गई थी। इस जमीन का उपयोग नहीं होने के कारण उक्त जमीन को नवीन टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाने के पक्ष में शासन उप सचिव द्वारा विभागीय आदेश दे दिया गया। उक्त टेक्सटाइल पार्क का सपना कई वर्षों से भीलवाड़ा के उद्योगपति व्यवसायी देख रहे थे जिसको परिणीति में लाने का कार्य भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल व भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के संयुक्त प्रयासों के साथ वर्तमान जिलाधीश नमित मेहता व रीको के एम डी श्री शिव प्रकाश नकाते के सानिध्य से पूर्ण हो गया। सभी उद्यमियों की ओर से जनप्रतिनिधियों ने भाजपा सरकार व माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।

रिपोर्ट : राजकुमार गोयल

प्रादेशिक