सही गुणवत्ता की खाद किसानों को मिले, नकली खाद पर कार्यवाही करें

Like 2 Views 349
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 28-09-2024 Regional

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑनलाइन वीसी के माध्यम से सभी जिलों की उर्वरक व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सही गुणवत्ता की खाद किसानों को मिले। साथ ही नकली खाद के संबंध में जांच कर तुरंत कार्यवाही करें। प्रदेश में पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध है। इसका सही तरीके से वितरण किया जाए। खाद अधिक कीमत पर न बीके। साथ ही नकली खाद न बीके। इसका ध्यान रखें। प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए। 
सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है। उपार्जन का कार्य सुव्यवस्थित तरीके से हो। फसल खराब होने पर फसल बीमा के अनुसार आकलन करें।  वर्षा के बाद खराब हुई सड़क को तुरंत ठीक करें। वीसी के पश्चात सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कृषि विभाग को निर्देश दिए गए की नैनो यूरिया का एसीडीओ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इसका लाभ प्राप्त करें। इसके साथ ही नकली खाद की जांच के लिए एक लैब का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। जिससे मंदसौर में भी खाद की जांच के लिए लैब स्थापित हो सके। 

रिपोर्ट : विनोद धाकड़ 

प्रादेशिक