सभी विभाग आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट बनाकर तुरंत प्रस्तुत करें : कलेक्टर

Like 0 Views 33
Public Reporter (Mandsaur) 28-06-2024 Regional

मंदसौर : कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर निर्देश दिए की आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट सभी विभाग तैयार करें। सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की समस्त प्राथमिकता वाली आवश्यकता एवं संसाधनों का एक डॉक्यूमेंट तैयार करें तथा तुरंत प्रस्तुत करें। प्रमुख प्राथमिकता वाली आवश्यकताओं में अधोसंरचना, सामुदायिक विकास, सामाजिक न्याय, रोजगार बड़ाना, संसाधन की व्यवस्था,  विभाग के कमजोर पक्ष, विभाग के लिए बजट, जन सहयोग, सीएसआर फंड इत्यादि के साथ ही जिले की प्राथमिकता में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण, हर खेत पर कैसे पानी पहुंचाया जा सकता है, सिंचाई परियोजना, हर घर पर जल, जल प्रबंधन, ऊर्जा उत्पादन, जैविक खेती, वृक्षारोपण, खेती की लागत में कमी करना, दूध उत्पादन को बढ़ाना, देसी नस्ल की गाय को बढ़ाना, पक्का आवास निर्माण करना, शौचालय, शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में सुधार करना इत्यादि विषयों के साथ ही अपने विभागों के प्राथमिकता वाले विषयों पर आगामी 5 वर्ष का रोड मैप तैयार करें। सभी विभाग प्राथमिकता से ध्यान में रखते हुए आगामी 5 वर्ष का रोड मैप तैयार करें। हर विभाग की अलग से समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,  अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट : विनोद धाकड़