जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने ब्‍लड ग्रुप जांच में की सहभागिता, ग्रामीणों को किया प्रेरित

Like 0 Views 25
Hemant Gupta (Neemuch) 28-06-2024 Regional

नीमच : जिला प्रशासन व्‍दारा नीमच जिले में नगरीय क्षेत्रों एवं प्रत्‍येक ग्राम पंचायत स्‍तर पर आयोजित किये गये ब्‍लड ग्रुप जांच शिविर में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने अपने क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत, गिरदौडा, जमुनियाकलां, भंवरासा एवं पालसोडा में में सहभागिता कर ग्रामवासियों को शतप्रतिशत ब्‍लड ग्रुप की जांच करवाने की समझाईश दी। जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने जिला प्रशासन व्‍दारा दी गई इस पहल के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन की सराहना भी की है।