एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा शासकीय प्रावि सरजना व पिपलिया चारण में चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न.....

Like 1 Views 64
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 04-07-2024 Regional

विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षाशः प्रथम स्थान प्रियांसी रावत, तनिशा रावत, उमा रावत, सपना कुंवर राजपूत, नम्रता खारोल ने प्राप्त किया....


जावी - विद्यालयीन शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों का समावेश छात्र, छात्राओं की प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम है। इसी कड़ी में सरजना व पिपलिया चारण के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, जिला - नीमच (सामाजिक संस्था) द्वारा विद्यालय स्तरीय कक्षाशः चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी उमेशसिंह शक्तावत, प्रावि पिपलिया चारण प्रभारी अर्जुन चौहान व वेलफेयर सोसायटी चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी ने छात्र, छात्राओं को चित्रकला प्रतियोगिता नियमावली सहित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। ततपश्चात चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता के सम्पन्न होने पर विद्यालय परिवार एवं श्री पाटीदार ने चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। कक्षा 3 से 5 तक 30 छात्र, छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सरजना से कक्षा 4 से प्रथम स्थान नम्रता खारोल, द्वितीय स्थान चांदना कुंवर राजपूत, तृतीय स्थान विजय पाटीदार, कक्षा 5 से प्रथम स्थान सपना कुंवर राजपूत, द्वितीय स्थान मनोज मेघवाल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलिया चारण से कक्षा 3 से प्रथम स्थान प्रियांसी रावत, द्वितीय स्थान मल्लिका रावत, तृतीय स्थान रंजना रावत, कक्षा 4 से प्रथम स्थान तनीषा रावत, द्वितीय स्थान प्रदीप रावत, कक्षा 5 में प्रथम स्थान उमा रावत, द्वितीय स्थान अनिशा रावत, तृतीय स्थान तरुण रावत ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को वेलफेयर सोसायटी चेयरमैन श्री पाटीदार व वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल रावत ₹(पटेल साहब) ने शिक्षण व चित्रकला सम्बन्धित सामग्री पुरस्कार में देकर सम्मानित किया और शेष सभी सहभागिता कर रहे छात्र, छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सरजना शिक्षक रविंद्रसिंह परिहार, प्राथमिक विद्यालय पिपलिया चारण शिक्षक संजय परमार का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राथमिक विद्यालय पिपलिया चारण प्रभारी श्री चौहान ने किया और आभार प्राथमिक विद्यालय सरजना प्रभारी श्री शक्तावत ने माना।