संभलकर चलिये! आप गड्ढालियर में हैं

Like 1 Views 47
Hemant Gupta (Neemuch) 04-07-2024 Regional

ग्वालियर शहर के अधिकांश क्षेत्रों की सड़कों पर गड्ढें होने के कारण शहरवासियों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गली-मोहल्ले और कालोनियों को जोड़ने वाली सड़के पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। इन सड़कों पर जानलेवा गड्ढे बन गये हैं जिससे वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर उपरोक्त जन-जीवन के लिए जोखिम पूर्ण परिस्थितियों के समाधान हेतु तात्कालिक व्यवस्था के संबंध में     की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है। साथ ही शहरवासियों के सुरक्षित आवागमन के अधिकार को केवल वर्षा काल के नाम पर चार माह तक अस्थगित नहीं किया जा सकता है। ऐसी अवधि में भी अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यकतानुसार अपेक्षित हैं।