नीमच में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

Like 1 Views 60
Hemant Gupta (Neemuch) 04-07-2024 Regional

नीमच : जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद का एक संयुक्त प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान  संयुक्‍त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने निर्देश देते हुए कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित तथ्यों को अच्छे से संधारित करें। आज के समय में दोनों प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है। जन्म और मृत्यु के संबंध में सूचना मोबाइल के माध्यम से भी अब दी जा सकेगी। यह सुविधा भी अब शुरू होने वाली है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा की जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में सीएमएचओ प्रतिमाह सभी अस्पतालों की समीक्षा करें। साथ ही सभी सीएमओ भी हर माह समीक्षा करें। साथ ही 181 पर प्राप्त होने वाली जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करें। प्रशिक्षण जनगणना निदेशालय भोपाल के मास्‍टर ट्रेनर श्री हरिशचन्‍द्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक श्री राकेश मीणा,द्वारा दिया गया।

        इस प्रशिक्षण में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री शंकरलाल पंवार ,श्री जगदीशचन्‍द्र बावरी एवं  खण्‍ड स्‍तरीय अन्‍वेषक श्री राकेश  कुमार  पाटीदार, श्री बलराम सिंह ठाकुर उपस्थित थे।