सीतामऊ पुलिस की अवैध शराब माफियाओ पर प्रभावी कार्यवाही

Like 1 Views 42
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 20-09-2024 Regional

मन्दसौर/सीतामऊ : श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधीयो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 19.09.2024 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ श्रीमति निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के निर्देशन मे सउनि अजय सिंह बघेल व गठित टीम के द्वारा मोरखेड़ा रोड़ से आरोपी केसरसिंह पिता प्रहलाद सिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 50 साल निवासी मोरखेड़ा के कब्जे मे लिये दो प्लास्टिक के कट्टो से कुल 68.2 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब ( बीयर , देशी मसाला , देशी प्लेन , अंग्रेजी) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी से मोके पर ही जप्त शुदा शराब के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी द्वारा जप्त शुदा शराब नीतेश बाछड़ा निवासी निरधारी से लेकर आना बताया जो थाना वापसी पर दोनो आरोपीयो के विरूदध अपराध क्रमांक 549/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी सीतामऊ व टीम का विशेष योगदान रहा । 

जप्त मशरुका -

01. पाँवर 10000 बीयर कुल 60 नग 
02. मेक्डोल्स कम्पनी के क्वार्टर कुल 07 नग
03. सुपर मास्टर कम्पनी के क्वार्टर कुल 8 नग 
04. आँफीसर चौईस कम्पनी के क्वार्टर कुल 9 नग
05. पाँवर कुल स्ट्रांग बीयर कुल 5 नग 
06. किंगफिशर बीयर कुल 03 नग 
07. देशी मसाला क्वार्टर कुल 74 क्वार्टर 
08. देशी प्लेन शराब के क्वार्टर कुल 87 नग 

नाम गिरफ्तार आरोपी -

केसरसिंह पिता प्रहलाद सिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 50 साल निवासी मोरखेड़ा 
नाम फरार आरोपी - नीतेश बाछड़ा निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर


रिपोर्ट : अंबालाल मकवाना