रतलाम पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार के निदेशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी
दिनांक 16/12/24 को शाम 07:00 बजे मालीकुआ क्षेत्र मे आरोपीगंणो द्वारा मोबाईल पर बात करते हुए बीच सडक पर कार चला रहा था जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर हुवे विवाद मे आरोपीगंण भोला पारीदार एवं उसके साथीयो द्वारा फरियादी एवं उसके साथीयो के साथ चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहूंचाई गयी थी
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 674/24 धारा 296,1 15(2) 118(1) 1 09(1) 351(2) 3(5) BNS का पंजीबद्ध का विवेचना मे लिया गया था आरोपी विष्णु उर्फ काला पिता आनंद टॉक घटना दिनाँक से फरार चल रहा था घटना की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी विष्णु उर्फ काला पिता आनंद टॉक की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया था
जो दिनांक 03/03/25 को थाना प्रभारी माणकचौक एवं टीम द्वारा फरार आरोपी विणु उफ काला पिता आनंद टॉक मानस भवन त्रिवेणी रोड से गिरपतार किया गया है
गिरफ्तार आरोपी
1 विष्णु उर्फ काला पिता आनंद टॉक उप्र 21 वर्ष निवासी हरीजन बस्ती रतलाम
सरहानीय भमिका
उपनिरीक्षक अनुराग यादव थाना प्रभारी उनि एपी.सिह उनि प्रविण बास्कले प्रआर 665 मुधीरसिह राठौर आर 875 रणवीर सिंह आर 19 अविनाश मिश्रा माणकचौक रतलाम
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080