रतलाम
चैत्र नवरात्रि की सप्तमी दिनांक 4 अप्रैल 25 शुक्रवार को शाम 06 बजे श्री पद्मावती माता मंदिर से श्री गढखंखई राजापुरा माता मंदिर 39 किमी तक 111भगवा ध्वजो एवं 111 फिट लम्बी चुनरी के साथ भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी
आयोजन समिति के संयोजक जनक नागल अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्रि की सप्तमी को संत महात्माओं की उपस्थिति में शाम को 06 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा पाठ के पश्चात श्री पद्मावती माता जी मंदिर में महाआरती कर मां पद्मावती जी को एवं मां चामुण्डा जी को ग्यारह - ग्यारह फिट की चुनरी ओढाई जाएगी इसी दोरान आमंत्रित संत महात्माओं समाजसेवीयो का समिती की और से सम्मान किया जाएगा
महाआरती एवं सम्मान समारोह के पश्चात श्री पद्मावती माता जी मंदिर राजमहल से भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें आगे घोड़ो पर भगवा ध्वज लीये घुड़सवार उसके बाद उज्जैन से बुलाया गया विशेष साऊंड वाला वाहन रहेगा जिसके द्वारा माता जी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी उसके बाद बेड ढोल और भगवा ध्वजो के साथ चुनरी तथा उसके बाद वाहन रहेंगे
चुनरी यात्रा राजमहल से पेलेस रोड डालुमोदी बाजार माणक चौक धांस बाजार चौमुखी पुल चांदनी चौक लक्कड़ पीठा बाजना बस स्टैंड सागौद रोड शिवगढ़ होते हुए 39 किमी का पैदल यात्रा तय कर अष्टमी की प्रातः 06 बजे श्री गढखंखाई माता जी मंदिर राजापुरा पंहुच कर हिन्दू राष्ट्र की कामना को लेकर माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी
चुनरी यात्रीयो एवं पैदल जाने वाले भक्तों के लिए रास्ते में सामाजिक संगठनों द्वारा 40 से अधिक स्थानों पर चाय पानी स्वल्पाहार ढंडाई आदि की व्यवस्था की जा रही है
आयोजन समिति के जनक नागल धर्मेन्द्र रांका नरेन्द्र सिंह चौहान मंगल सिंह पंवार ओमप्रकाश धिमान डॉ रचित अग्रवाल मदन सोनी विपिन सोनी अजय यार्दे संजय पेमाल श्याम उपाध्याय प्रकाश सेठिया निरज चावला नितिन संधवी मुकेश गांधी रत्ना पाल राखी उपाध्याय सारीका दिक्षित भावना गुर्जर काजोल टांक गोपाल शर्मा ऋषि पाटिदार गब्बर यादव अर्जुन प्रजापति सोनु प्रजापति आदि ने सभी से आग्रह किया है कि आप सपरिवार इष्ट मित्रों के साथ पधारकर इस भव्य और विराट चुनरी यात्रा आयोजन को सफल बनावे
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080