रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से) द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं क्रय विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है जो निर्देशो के पालन मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार (प्रशिक्षु भा.पु.से.) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की गई कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 05/03/2025 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये बोरवनी फंटा यात्री प्रतीक्षालय के पास असवाती पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं घटना मे प्रय़ुक्त एक कार जप्त की गई है
गिरफ्तार आरोपियो
1 नरेन्द्र सिंह पिता बालुसिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुरा थाना उन्हैल नागेश्वर जिला झालावाड राजस्थान
2 भरतसिंह पिता कृपालसिंह सोलंकी उम्र 21 वर्ष निवासी तिसाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान
बरामद/जप्त माल
अवैध मादक पदार्थ 100 एम.डी. एम.ए. किमत 10,00,000/- रूपये
घटना मे प्रयुक्त एक कार किमत 5,00,000/- रूपये
कुल जप्त मश्रुका किमत 15,00,000/- (पन्द्रह लाख रुपये)
सराहनीय भुमिका
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार (प्रशिक्षु भा.पु.से.) उनि राजू मखोड चौकी प्रभारी असावती सउनि गजेन्द्र सिंह शक्तावत आर नरेन्द्र सिंह हाडा आर कमलेश पाण्डे आर राजेश सिंह सेंगर आर प्रकाश भास्कर आर अजय आर दिनेश गुर्जर सैनिक जितेन्द्र सैनिक प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080