मुरैना जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर दो गणेशपुरा पर आवारा तत्वों के कारण विद्यालय में परिक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को आधा घंटे देरी से छोड़े जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विगत बुधवार को कक्षा 5वीं एवं 8वीं का पेपर था, जब पेपर छूटने का समय आया तो वहां पर आवारा तत्व बड़ी संख्या में खड़े हो गये। विद्यालय के पास इतनी संख्या में आवारा तत्वों को देखकर शिक्षकों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुये तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं 100 डॉयल को फोन किया और पुलिस की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को छोड़ा गया। छात्रों-छात्राअें के घर समय पर नहीं पहुंचे के कारण उनके अभिभावक चिंतित हो गये और वह स्वंय परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मुरैना से मामले की जांच कराकर बच्चों एवं अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।
शहर : आवारा तत्वों के कारण पेपर देने आए छात्र- छात्राओं को आधा घंटे लेट छोड़ा
मुरैना जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर दो गणेशपुरा पर आवारा तत्वों के कारण विद्यालय में परिक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को आधा घंटे देरी से छोड़े जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विगत बुधवार को कक्षा 5वीं एवं 8वीं का पेपर था, जब पेपर छूटने का समय आया तो वहां पर आवारा तत्व बड़ी संख्या में खड़े हो गये। विद्यालय के पास इतनी संख्या में आवारा तत्वों को देखकर शिक्षकों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुये तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं 100 डॉयल को फोन किया और पुलिस की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को छोड़ा गया। छात्रों-छात्राअें के घर समय पर नहीं पहुंचे के कारण उनके अभिभावक चिंतित हो गये और वह स्वंय परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मुरैना से मामले की जांच कराकर बच्चों एवं अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।