नीमच : जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 8 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत जमुनिया कला परिसर में आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में आमवात,संधिवात,वातरोग
,उदररोग, विबन्ध,श्वास,कास,प्रतिशयाय,रक्ताल्पता,मधुमेह,स्त्रीरोग, रक्तचाप, अर्श आदि बीमारियों की जांच कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई।
शिविर में बीपी, एवं शुगर की निशुल्क जांच कर उन्हे स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक परामर्श के साथ योग एवं प्राणायाम कराया गया। शिविर में 111 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर में उद्यानिकी विभाग
के अधिकारी श्री संदीप कुमार प्रजापति वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी द्वारा पी एम एफ ई योजना ,किसानों को ओषधिय फसलों की जानकारी के साथ वर्तमान में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं निशुल्क आंवला के पोधे किसानों को वितरित किए गए ।
शिविर में डा बादर सिंह वास्केल, डॉ पंकज कुमार पाटीदार, डा विमला पाटीदार, डॉ दीपिका पाटीदार,श्री कानसिंह राणावत श्री हरीश दास बैरागी,श्रीमती भावना बैरागी, श्री यतेंद्र राजावत,श्री शैलेंद्र पाटीदार ,श्री हेमंत व्यास,श्री विनीत सोनी, श्रीआनंद शर्मा ,श्रीमती श्वेता जोशी आदि आयुष स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई ।